सुबह बस रोज एक गिलास यह लाल जूस पीना कर दें शुरू, दिल रहेगा फिट, डाइजेशन और इम्यूनिटी एकदम रहेगी ठीक

Beetroot Benefits: चुकंदर का रंग जितना ध्यान खींचने वाला होता है उसका स्वाद अक्सर उतना ही कसैला होता है. रंगत और स्वाद चाहें जैसा भी हो. असल में चुकंदर बहुत फायदेमंद है. जो दिल और पेट दोनों की सेहत ठीक रखता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Beetroot juice benefits : चुकंदर का जूस पीने के फायदे.

Beetroot Benefits: चुकंदर इस तरह की सब्जी होती है, जिसे आप चाहें तो सलाद की तरह खाएं. इसका पराठा बनाएं, चटनी बनाएं, इसके पत्तों सहित सब्जी बना लें. या, फिर आप चाहें तो जूस या सूप की शक्ल में इसे पीस कर पी जाएं. स्वाद और रंगत से इतर सिर्फ चुकंदर के गुणों पर बात करें तो ये सेहत को कई फायदे पहुंचाने वाली सब्जियों में शामिल हैं. इस गोल गोल, लाल रंग की सब्जी में इतने पोषक तत्व होते हैं कि शरीर से जुड़ी कई समस्याएं आसानी से दूर हो जाती हैं. चलिए आपको बताते हैं कि चुकंदर को खाने से या इसे किसी भी रूप में पीने से हमारे शरीर को क्या क्या फायदे होते हैं.

महीनों से बाल एक इंच भी नहीं बढ़ रहे हैं तो बायोटीन युक्त ये चीजें खाना कर दें शुरू, उगने लगेंगे नए हेयर

Photo Credit: iStock

चुकंदर के फायदे | Benefits Of Beatroot

डाइजेशन में फायदेमंद

चुकंदर में फाइबर्स की मात्रा बहुत ज्यादा और अच्छी होती है. ये तो आप सभी जानते हैं कि फाइबर्स हमारी सेहत के लिए कितने जरूरी होते हैं. इन्हीं फाइबर्स की मदद से हमारा पाचन एकदम दुरुस्त रहता है और कॉन्स्टिपेशन यानी कि कब्ज की शिकायत नहीं होती. जिन्हें गैस या ब्लोटिंग होती है उन्हें भी चुकंदर राहत देता है.

Advertisement

दिल की सेहत के लिए

चुकंदर में एक तत्व पाया जाता है, जिसे नाइट्रेट कहते हैं. ये नाइट्रेट्स ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करते हैं. इनकी मदद से ब्लड वेसल्स डायलेट होते हैं और बीपी कम होता है. अगर बीपी बढ़ जाए तो स्ट्रोक का खतरा या फिर हार्ट अटैक का अंदेशा हो सकता है.

Advertisement

कोलेस्ट्रॉल भी घटाए

चुकंदर में मौजूद हेल्दी फाइबर्स शरीर में बैड कोलेस्ट्रोल को भी सीमित करते हैं. इसका असर भी ब्लड प्रेशर पर पड़ता है और दिल मजबूत रहता है. साथ ही एंथोसायनिन नाम के तत्व की मौजूदगी से दिल को मजबूती मिलती है.

Advertisement

एंटी इंफ्लेमेटरी है चुकंदर

शरीर के भीतर अलग अलग कारण और इंफेक्शन के चलते सूजन हो सकती है. चुकंदर इस मामले में भी फायदेमंद है कि वो एंटी इंफ्लेमेटरी गुण रखता है. जिससे शरीर के अंदर सूजन नहीं आती और इम्यूनिटी बढ़ती है.

Advertisement

कैंसर से करे बचाव

चुकंदर में एंटी इंफ्लेमेटरी के अलावा एंटीऑक्सीडेंट्स भी खूब मात्रा में होते हैं जो ऑक्सीडेटिव किस्म की स्ट्रेस को कम करते हैं. ऐसा होने से शरीर कैंसर से बचाव करने में खुद को सक्षम बना पाता है.

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन है इस तारीख को, राखी बांधने का सही समय जानिए पंडित से

Featured Video Of The Day
Mumbai में सवारी Boat और Speed Boat की टक्कर में 13 लोगों की मौत | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article