हौज खास विलेज के इस रेस्टोरेंट की छत से दिल्ली का दिखता है सुंदर नजारा, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की भी है पहली पसंद

Hauz khas village : यह कैफे युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय है. तो आज इस आर्टिकल में आपको इस रेस्टोरेंट की क्या खासियत है उसके बारे में बताएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
हौज खास सोशल कैफै दिन में 12:00 बजे से रात 1:00 बजे तक खुला रहता है.

Hauz Khas restaurant : देश की राजधानी दिल्ली के हौज खास में एक ऐसा रेस्टोरेंट है, जहां की रूफ टॉप से आपको दिल्ली का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. यह जगह बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को भी बहुत पसंद है. हौज खास विलेज के इस रेस्टोरेंट में तमाशा फिल्म की शूटिंग भी हो चुकी है.  हम बात कर रहे हैं सोशल कैफे की. यह कैफे 2014 में शुरू किया गया था लेकिन सोशल की छत 2015 में तैयार की गई थी. यहां पर लोग खाने का आनंद उठाते हुए सुंदर नजारे भी देखते हैं. यह कैफे युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय है. तो आज इस आर्टिकल में आपको इस रेस्टोरेंट की क्या खासियत है उसके बारे में बताएंगे. पेट की सेहत को अच्छा बनाए रखने में चिया सीड्स होता है लाभकारी

हौज खास विलेज सोशल कैफे - यह कैफे युवाओं के बीच बहुत पॉपुलर है. यहां से हौज खास विलेज का किला और झील दिखाई देता है. यहां पर दो लोगों के खाने की कीमत 1500 रूपये है. इस जगह को सेल्फी प्वाइंट के नाम से भी जाना जाता है. यहां से साउथ दिल्ली का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. इसलिए लोग बहुत जाना पसंद करते हैं.

हौज खास सोशल कैफे खुलने का समय - हौज खास सोशल कैफै दिन में 12:00 बजे से रात 1:00 बजे तक खुला रहता है. वहीं, सोशल कैफे की छत दोपहर 2:00 बजे से लेकर रात 1:00 बजे तक खुली रहती है. इस कैफे तक पहुंचने के लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन ग्रीन पार्क है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाक समझौते पर Sachin Pilot ने क्या कहा? | NDTV India
Topics mentioned in this article