Hartalika Teej 2022: इस साल हरतालिका तीज पर शिफॉन की साड़ी पहन सकती हैं आप, इस तरह करें कैरी और स्टाइल 

Hartalika Teej Saree Style: जल्द ही हरतालिका तीज आने वाली है और इस अवसर पर आप शिफॉन की साड़ी स्टाइल करके पहन सकती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Saree Draping Style: इस तरह चुनिए शिफॉन की साड़ी के साथ जूलरी और ब्लाउज. 

Hartalika Teej 2022: जल्द ही हरतालिका तीज आने वाली है. औरतें इस दिन अपने पति के लिए व्रत रखती हैं. हरतालिका तीज भी उन्हीं अवसरों में से एक है जब औरतें खूब सजती हैं और तैयार होती हैं. इस दिन वैसे तो ज्यादातर एथनिक कपड़े ही पहने जाते हैं लेकिन आप इंडो-वेस्टर्न भी ट्राई कर सकती हैं. साथ ही, आप शिफोन की साड़ी (Chiffon Saree) पहन सकती हैं. यह हल्की होती है, कैरी करने में आसान होती है और इसे पहनकर मॉडर्न लुक (Modern Look) भी आता है. 

शिफॉन की साड़ी कैसे करें स्टाइल | How To Style Chiffon Saree 


शिफॉन की साड़ी बांधते वक्त प्लेट्स पतली बनाएं. पतली प्लेट्स शिफॉन पर अच्छी लगती हैं और साड़ी (Saree) इससे घेरदार भी नजर आती है. 

इस साड़ी के साथ कंधों पर लटकाने वाला कैप भी पहना जा सकता है. यह ब्लाउज और साड़ी दोनों के लुक को बेहतर करता है. 

Advertisement

Advertisement

आप अपनी शिफॉन की सिंपल साड़ी सी साड़ी में गोटा भी लगवा सकती हैं. एंब्रोंइडरी भी इस सारी पर अच्छी लगती है. 

Advertisement

इस साड़ी की एक खासियत यह है कि यह ज़्यादातर प्लेन होती है जिस चलते आप इसके साथ अलग-अलग एक्सपेरीमेंट्स कर सकती हैं. इस साड़ी पर जरीदार ब्लाउज, डिजाइनर लेस वाले ब्लाउज और लटकन वाले बैक डिजाइन के ब्लाउज भी खूब फबते हैं. इसपर डीप नेक और स्ट्रैप वाले ब्लाउज भी अच्छे लगते हैं. 

Advertisement

इस साड़ी को अगर तीज के फंक्शन में पहनना है तो इसपर बेल्ट लगा सकती हैं. गोल्डन या सिल्वर बेल्ट साड़ी पर अच्छी दिखेगी और आपको मॉडर्न लुक भी देगी. 


इसपर कमरबंध भी अच्छा लगता है और ट्रेडीशनल लुक देता है. 


चूड़ियों और फैंसी जूलरी के साथ इस साड़ी को स्टाइल करें. इसपर झुमके भी बेहद खूबसूरत नजर आते हैं. 

आप चाहें तो कुन्दन और मोती वाली जूलड़ी भी कैरी कर सकती हैं. इससे आपको रॉयल लुक मिलेगा. 

अगर पल्लू को लेकर उलझन में हैं तो बता देते हैं कि यह साड़ी ओपन फॉल पल्लू में कमाल की नजर आती है. इसके अलावा सीधा या उल्टा किसी भी तरह का पल्लू लिया जा सकता है. 

खानपान की इन 5 चीजों से बढ़ सकता है Uric Acid,  इन फूड्स से हाई यूरिक एसिड वालों को करना चाहिए परहेज

'सनम बेवफा' और 'सौतन' जैसी फिल्मों के निर्देशक सावन कुमार टाक का निधन


 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: भारत ने Pakistani Citizens का Visa ख़त्म किया | Breaking News
Topics mentioned in this article