Hariyali Teej 2023: हरियाली तीज पर इन अदाकाराओं की तरह तैयार हो सकती हैं आप, ये लुक्स दिखेंगे परफेक्ट 

Hariyali Teej Look: तीज के त्योहार में हर महिला चाहती है कि वह बेहद खूबसूरत नजर आए. ऐसे में यहां कुछ लुक्स दिए जा रहे हैं जो आप भी कैरी कर सकती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Celebrity Looks For Teej: तीज पर इन सेलेब्स के लुक्स से ले सकती हैं आइडिया. 

Hariyali Teej 2023: इस साल 19 अगस्त, शनिवार के दिन तीज मनाई जा रही है. तीज के मौके पर महिलाएं पूरे जतन से तैयार होती हैं, व्रत रखती हैं और पूजा में रम जाती हैं. यह व्रत सदा सौभाग्यवती रहने के लिए रखा जाता है. वहीं, कुंवारी लड़कियां अच्छे वर की प्राप्ति के लिए तीज का व्रत रखती हैं. अगर आप भी इस साल तीज मना रही हैं तो यहां कुछ ऐसे सेलेब्रिटी लुक्स (Celebrity Looks) दिए जा रहे हैं जिन्हें आप भी आसानी से कैरी कर सकती हैं. इन लुक्स से आपको तीज के लिए आउटफिट और मेकअप का आइडिया भी मिल जाएगा. 

बेजान बालों में जान डाल देंगे अंडे के ये 5 हेयर मास्क, मुलायम बाल पाने के लिए आज ही देख लीजिए लगाकर

तीज के लिए सेलेब्रिटी लुक्स | Celebrity Looks For Teej 

तीज पर आप भी रवीना टंडन की तरह तैयार हो सकती हैं. अपनी इस तस्वीर में रवीना डार्क ग्रीन कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं. इस साड़ी पर गोल्डन बोर्डर है जिसके मैचिंक के इयरिंग्स, रिंग और कड़े रवीना ने पहने हैं. अपने लुक को सिंपल रखते हुए रवीना ने लाइट मेकअप किया है. 

Advertisement
Advertisement

तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) का यह लुक तीज के लिए परफेक्ट है. तमन्ना ने ग्रीन बोर्डर और डिजाइन वाली लाइट पिंक साड़ी पहनी है जिसके साथ पिंक कलर का ही एब्लिश्ड ब्लाउज है. अपने लुक को पूरा ट्रेडिशनल अंदाज देने के लिए तमन्ना ने बेहद खूबसूरत गोल्डन जूलरी पहनी है और बालों पर गजरा भी लगाया हुआ है. 

Advertisement
Advertisement

अगर आप कुछ लाल रंग का पहनने की सोच रही हैं तो काजोल का यह लुक आपके लिए परफेक्ट है. काजोल (Kajol) ने ट्रेंडी और ट्रेडिशनल को मिक्स किया है. गोल्डन प्रिंट वाली लाल रंग की इस साड़ी के साथ काजोल ने गोल्डन चैन जैसा नेकलेस पहना है. काजोल हाथों में गोल्ड चूड़ियां पहने दिख रही हैं. अपने सटल मेकअप के साथ काजोल ने लुक पूरा किया है. 

पिंक लुक चाहती हैं तो अदिति राव हैदरी की तरह साड़ी (Saree)  कैरी कर सकती हैं. अदिति ने इस खूबसूरत लुक को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया था. पिंक नेट की साड़ी के साथ अदिति ने गोल्डन पैटर्न वाला ब्लाउज पहना है. कानों में अदिति ने गोल्डन इयरिंग्स कैरी किए हैं. अपने सिंपल लुक पर माथे पर बिंदी सजाकर अदिति ने चार-चांद लगा दिए हैं. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: क्या Fadnavis और Shinde में है अनबन? Sanjay Raut का बड़ा दावा
Topics mentioned in this article