Happy Valentine Day 2025: कौन थे संत वेलेंटाइन जिनकी याद में मनाया जाता है प्यार का दिन, जानिए यहां

Valentine's Day History: प्यार के इस दिन को मनाने के पीछे एक संत के बलिदान की कहानी छिपी है. यहां जानिए कौन थे संत वैलेंटाइन और कैसे हुई वैलेंटाइंस डे मनाने की शुरुआत.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Who Was Saint Valentine: जानिए वैलेंटाइंस डे के इतिहास के बारे में.

Valentine's Day 2025: फरवरी को प्रेम का महीना माना जाता है और 7 फरवरी को रोज डे के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है. पूरे सप्ताह प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे के बाद प्यार के इस जश्न के अंतिम दिन 14 फरवरी को पूरी दुनिया में वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है. यह एक ऐसा दिन है जिसे पूरी दुनिया में प्यार करने वाले मनाते हैं और पूरे साल इसका इंतजार करते हैं. आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि प्रेम के इस दिन के पीछे एक संत के बलिदान की कहानी छुपी है. आइए जानते हैं कैसे शुरू हुआ वैलेंटाइन डे मनाना और इसके पीछे किस संत (Saint Valentine) की कहानी जुड़ी हुई है.

Valentine's Day Gifts: वैलेंटाइंस डे पर बॉयफ्रेंड या पति को दिए जा सकते हैं ये 7 गिफ्ट्स, थैंक्यू कहते नहीं थकेंगे वह 

कौन थे संत वेलेंटाइन | Who Was Saint Valentine

वेलेंटाइन डे मनाए जाने से कई कहानियां जुड़ी हैं लेकिन सबसे लोकप्रिय संत वेलेंटाइन (Saint Valentine) की कहानी है.

  • ऑरिया ऑफ जैकोबस डी वॉरिजन नाम की किताब के मुताबिक संत वेलेंटाइन तीसरी शताब्दी में एक रोमन पादरी थे.
  • उस समय के रोमन सम्राट क्लॉडियस द्वितीय का मानना था कि सैनिकों का काम देश के लिए जंग लड़ना है और अगर वे प्यार करने लगेंगे तो इससे उनका ध्यान भटक सकता है.
  • उन्होंने सैनिकों के विवाह पर रोक लगा दी थी.
  • संत वेलेंटाइन ने प्यार करने वालों की मदद करने का फैसला किया और चोरी छिपे कई सैनिकों की शादी करवाई थी. 
  • इस बात का पता जब सम्राट को लगा तो संत वैलेंटाइन को पकड़कर जेल में डाल दिया गया. उस समय 14 फरवरी को उन्हें मौत की सजा दे दी गई. 
संत वैलेंटाइन की याद में वैलेंटाइन डे
  • लोगों को रोमन सम्राट का संत को मौत की सजा देना बिलकुल पसंद नहीं आया. इसके बाद से ही संत वैलेंटाइन की याद में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाने लगा.

  • सबसे पहले यूरोपीय देशों में वैलेंटाइन डे मनाने की परंपरा शुरू हुई और फिर धीरे-धीरे दुनियाभर में इस दिन को मनाया जाने लगा. 
  • मध्यकाल में, यूरोप में 14 फरवरी का दिन प्रेमी-प्रेमिकाओं (Lovers) का खास दिन बन गया.
  • इसके बाद 18वीं और 19वीं सदी में यह दिन अधिक लोकप्रिय हुआ. जब प्रेम पत्रों और उपहारों का आदान-प्रदान शुरू हो गया. अब वैलेंटाइन डे न केवल प्रेमी जोड़ों के लिए, बल्कि सभी रिश्तों के लिए एक खास दिन बन चुका है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi New CM Final: दिल्‍ली में शपथ ग्रहण समारोह पर बड़ी खबर | PM Modi | Parvesh Verma | Rekha Gupta