Teddy Day 2021 Wishes: वैलेंटाइन वीक का आज सबसे क्यूट दिन यानी टेडी डे (Teddy Day 2021) है. टेडी डे हर साल वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन 10 फरवरी को (Teddy Day 10 February) मनाया जाता है. इस खास दिन कपल्स एक दूसरे को टेडी बियर गिफ्ट में देते हैं और अपनी फीलिंग्स को बयां करते हैं. इसके अलावा आप खूबसूरत मैसेज के जरिए भी अपने पार्टनर को टेडी डे विश कर सकते हैं. हम आपको कुछ खास मैसेजेस (Happy Teddy Day Messages) बता रहे हैं, जिन्हें आप अपने पार्टनर को भेजकर खास अंदाज़ में टेडी डे विश कर सकते हैं.
Teddy Day 2021 पर पार्टनर को भेजें ये क्यूट मैसेज
1. तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे हैं,
तेरे दीदार में आंखे बिछाए बैठे हैं,
तू टेडी डे के दिन बस टेडी दे दे,
इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं.
Happy Teddy Day 2021
2. चॉकलेट की खुशबू,
आइसक्रीम की मिठास,
प्यार की मस्ती
और हाथों का स्वाद
हंसी के गुब्बारे और तुम्हारा साथ,
मुबारक हो आपको टेडी डे का त्योहार.
Happy Teddy Day 2021
3. भेज रहा हूं टेडी तुम्हें प्यार से,
रखना तुम इसको संभाल के,
मोहब्बत अगर है तो भेज दो
मुझे भी एक टेडी प्यार से.
Happy Teddy Day 2021
4. आजकल हम हर Teddy को देखकर मुस्कुराते हैं
कैसे बताएं उन्हें कि,
हमें वो ही हर Teddy में नजर आते हैं
Happy Teddy Day 2021
5. काश मेरी जिन्दगी में भी
वो खूबसूरत पल आ जाए
मेरा टेडी मिलते ही
किसी को मुझसे भी प्यार हो जाए.
Happy Teddy Day 2021
6. आजकल तेरे तोहफे को
रोज गले लगाकर सोता हूं
तेरा दिया हुआ Teddy Bear
मुझे तेरा एहसास कराता है.
Happy Teddy Day 2021
7. आज Teddy Day के दिन तुम से वादा करता हूं
हमेशा मैं तुम्हारे पास रहूंगा
कभी दुख ना दूंगा, कभी तंग ना करूंगा.
Happy Teddy Day 2021
8. कुछ एहसासों के साये दिल को छू जाते हैं,
कुछ मंज़र दिल में उतर जाते हैं,
बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं,
जब ज़िन्दगी में आप जैसे दोस्त मिल जाते है.
Happy Teddy Day 2021