Happy Propose Day 2021: प्रपोज़ डे पर ये रोमांटिक मैसेज भेजकर शायराना अंदाज़ में करें 'इज़हार-ए-मोहब्बत'

Happy Propose Day 2021: वैलेंटाइन वीक  (Valentine's Week 2021)  का आज दूसरा और बेहद खास दिन इज़हार-ए-मोहब्बत का दिन है. प्रपोज़ डे के खास मौके पर हम आपके लिए कुछ रोमांटिक मैसेज लेकर आए हैं, जिनके ज़रिए आप शायराना अंदाज़ में अपने दिल का हाल बयां कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Happy Propose Day 2021: प्रपोज़ डे पर ये रोमांटिक मैसेज भेजकर शायराना अंदाज़ में करें 'इज़हार-ए-मोहब्बत'.
नई दिल्ली:

Happy Propose Day 2021: वैलेंटाइन वीक  (Valentine's Week 2021)  का आज दूसरा और बेहद खास दिन 'इज़हार-ए-मोहब्बत' का दिन है. जी हां, वैलेंटाइन वीक रोज़ डे के साथ 7 फरवरी को शुरू हो चुका है और इसके दूसरे दिन यानी आज 8 फरवरी को प्रपोज़ डे (Propose Day) है. इस दिन लोग अपने क्रश या पार्टनर से अपने दिल में छिपे प्यार का इज़हार करते हैं. लोग अपने पार्टनर, क्रश को बताते हैं कि वो उनसे कितना प्यार करते हैं. हालांकि, अपनी मोहब्बत का इज़हार करने का तरीका सबका अलग-अलग होता है. कोई शायरी (Valentine's Day Shayari) से अपने दिल का हाल बताता है, तो कोई रोमांटिक मैसेज (Propose Day Messages 2021) के जरिए अपने पार्टनर को प्रपोज़ करता है. प्रपोज़ डे के खास मौके पर हम आपके लिए कुछ रोमांटिक मैसेज लेकर आए हैं, जिनके ज़रिए आप शायराना अंदाज में अपने दिल का हाल बयां कर सकते हैं.

Propose Day 2021 Messages And Shayari

आंखों से आंखें मिलाकर तो देखो
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो
सारे जहां की खुशियां तेरे दामन में रख देंगे
हमसे प्यार का इज़हार करके तो देखो
Happy Propose Day 2021


दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है
देखा है जब से तुम्हें मैंने, ए मेरे सनम
दिल सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करना चाहता है
Happy Propose Day 2021

Advertisement


फिज़ा में महकती शाम हो तुम
प्यार में झलकता जाम हो तुम
सीने में छुपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी
इसलिए मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम
Happy Propose Day 2021

Advertisement

ज़मीन के हर ज़र्रे को आफताब कर देंगे,
गुलशन के हर फूल को गुलाब कर देंगे.
एक पल भी ना रह सकोगे हमारे बिन,
आपकी आदतें हम इतनी खराब कर देंगे.
Happy Propose Day 2021

Advertisement

आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है
कह ना पाना हमारी मजबूरी है
आप क्यों नहीं समझते इस जज़्बात को
क्या खामोशियों को ज़ुबान देना ज़रूरी है
Happy Propose Day 2021

Advertisement

कुछ कहने को दिल करता है
जिसे कहते हुए डर लगता है
आज Propose Day है, कह ही डालते हैं
हम तुम्‍हें दिल-ओ-जान से ज्यादा मोहब्बत करते हैं.
Happy Propose Day 2021

उनकी निगाहें क्या कमाल करती हैं, 
कभी हकीकत तो कभी अफसाना बयां करती हैं, 
थम सी जाती हैं उस पल धड़कनें, 
जब उनकी झुकी पलकें मोहब्बत का इज़हार करती हैं.
Happy Propose Day 2021

कुछ दूर मेरे साथ चलो,
हम सारी कहानी कह देंगे,
समझे ना तुम जिसे आंखों से,
वो बात मुंह ज़ुबानी कह देंगे.
Happy Propose Day 2021
 

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में कैसे लगी आग? चश्मदीद ने बताया आंखों देखा हाल