New Year 2023: नये साल पर परिवार, दोस्तों और टीचर को दें हाथों से बने ग्रीटिंग कार्ड, सबके चेहरों पर आ जाएगी मुस्कुराहट

New Year 2023: यहां ऐसे कुछ क्रिएटिव आडियाज हैं जिनके जरिए आप ग्रीटिंग कार्ड्स बना सकते हैं और अपने फ्रेंड्स और फैमिली को न्यू ईयर के मौके पर गिफ्ट कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
New Year Handmade Card: अपनों को दें हाथ से बने कार्ड.

New Year 2023: याद है जब आप छोटे थे तो नये साल पर अपने परिवार, दोस्तों और टीचर को सरप्राइज देने के लिए ग्रीटिंग कार्ड्स बनाते थे. लेकिन, समय के साथ ये कॉन्सेप्ट भी पुराना हो गया और हम भी बड़े हो गए. पर जो इमोशन्स और प्यार ग्रीटिंग कार्ड्स (Greeting Cards) के जरिए हम किसी के लिए जता सकते हैं उसकी बात ही कुछ और होती है. 2022 जा रहा है और नया साल आ रहा है. तो चलिए, इस नये साल को थोड़ा खुशनुमा बनाया जाए और सरप्राइज (Surprise) देने के लिए वही पुराना तरीका आजमाया जाए. यहां ऐसे कुछ क्रिएटिव आडियाज हैं जिनके जरिए आप ग्रीटिंग कार्ड्स बना सकते हैं और अपने फ्रेंड्स और फैमिली को न्यू ईयर के मौके पर गिफ्ट कर सकते हैं.

New Year 2023: घर पर कर रहे हैं पार्टी तो जान लीजिए सजावट के तरीके, Decoration से परफेक्ट दिखेगा सब

नये साल 2023 के हैंडमेड ग्रीटिंग कार्ड | New Year 2023 Handmade Greeting Card

हैंडमेड कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले एक कलरफूल कार्ड (Colorful Card) चुनें और इसे दो हिस्सों में फोल्ड कर दें ताकि आपको आपका फेवेरट साइज मिल जाए. ग्लिटर पेन का इस्तेमाल करें और कंट्रास्टिंग शेड में आप जो लिखना चाहते हैं उसे दोनों साइड लिखें.

Advertisement

यह कार्ड तैयार करने का सबसे इंपोर्टेंट स्टेप है. यही स्टेप है जो कार्ड बनाने में आपकी मेहनत दिखाएगा. आप अपने ग्रीटिंग कार्ड को सजाने के लिए कुछ सजाने वाली चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं. कार्ड को डेकोरेट (Card Decoration) करने के लिए या तो ओरिगेमी चुनें या फिर कुछ पेपर कटिंग का इस्तेमाल करें. कार्ड को सजाने के लिए आप ग्लिटर, रंगीन बटन या रिबन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisement

अगर आप कार्ड को और इंट्रेस्टिंग बनाना चाहते हैं तो आप कार्ड के अंदर पॉप अप रख सकते हैं. इससे आपका कार्ड और मजेदार बन जाएगा. पॉप अप फिक्स करने के लिए टेप का इस्तेमाल करें.

Advertisement

न्यू ईयर ईव पर सबको पार्टी (New Year Party) करना पसंद होता है, तो क्यों न ऐसा कार्ड बनाया जाए जो पार्टी को सेलिब्रेट करने में इस्तेमाल हो सके. अपने कार्ड पर कुछ स्टार और गुब्बारों को चिपकाएं. आप अपनी पसंद के अनुसार एक्स्ट्रा चीजें ड्रॉ और पेस्ट कर सकते हैं.

Advertisement

अगर आप अपने कार्ड को विटेंज लुक देना चाहते हैं तो आप कार्ड का स्क्रॉल बना सकते हैं. आप इसे बनाने के लिए किसी तरह के कॉटन या फैबरिक का इस्तेमाल कर सकते हैं. कोई भी कार्ड लें, उसे कपड़ें पर लपेंटें और घुमाकर बेलन जैसा बना लें. स्क्रॉल पर मैसेज लिखना न भूलें.

New Year 2023: नये साल की शुरूआत के लिए अच्छे हैं भारत के ये शहर, यहां ले सकते हैं मजेदार एक्टिविटीज का लुत्फ

Featured Video Of The Day
चुनौतियों के बीच खुद का Brand बना रहीं USHA Silai School की महिलाएं | Kushalta Ke Kadam
Topics mentioned in this article