Mother's Day: प्यार और सौहार्द से भरे इन मैसेज को भेजकर मां को दें मदर्स डे की बधाई, खुशी से भीग जाएंगी पलकें 

Happy Mother's Day: मां को समर्पित मातृ दिवस पर आप भी अपनी जननी, अपनी मां को मदर्स डे के शुभकामना संदेश भेज सकते हैं. चाहे मां पास हों या फिर दूर, इन मैसेज को पढ़कर बेहद खुश हो जाएंगी. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Mother's Day Wishes: अपनी मम्मी को इस तरह कहिए हैप्पी मदर्स डे मां. 
istock

Mother's Day 2023: हर साल मई के दूसरे रविवार के दिन मदर्स डे मनाया जाता है. यह दिन मां के नाम होता है, मां को समर्पित होता है और उस मां पर सभी खुशियां लुटा देने के लिए होता है जो खुद को जलाकर अपने बच्चों की जिंदगी में उजाला करती हैं. इस मदर्स डे आप अपनी मां के लिए कुछ चाहे ना करें लेकिन उन्हें प्यार से हैप्पी मदर्स डे (Happy Mother's Day) कहना ना भूलें. मां अगर करीब ना हों तो उन्हें यहां दिए संदेश भी भेज सकते हैं जो उनके होंठों पर मुस्कुराहट और आंखों में खुशी भरे आंसू ले आएंगे. 

Mother's Day: मां-बेटी होती हैं एक दूसरे की जान, कुछ इस तरह अपना रिश्ता और मजबूत बना सकती हैं आप 

मदर्स डे के शुभकामना संदेश | Mother's Day Wishes 

चाहे बदल जाए समय और संसार
पर कभी नहीं बदलती
मां की ममता और प्यार. 
हैप्पी मदर्स डे मां! 

जब भी मेरी तबीयत खराब होती है
मुझे दवा की नहीं मां की जरूरत होती है.
हैप्पी मदर्स डे मां! 

मखमल के गद्दे में भी वो सुकून कहां मिलता है
जो सुकूनमां की गोद में सिर रखने से मिलता है.
हैप्पी मदर्स डे मां! 

मां की मोहब्बत के आगे सब फीका है
दुनिया ने मोहब्बत करना मां से ही सीखा है. 
हैप्पी मदर्स डे मां! 

पूरे दिन की थकावट और टेंशन दूर हो जाती है
जब शाम को मां की मुस्कुराहट दिख जाती है.
हैप्पी मदर्स डे मां! 

दुनियाभर की खुशियां मां पर कुर्बान हैं
सबसे करता हूं प्यार पर मां मेरी जान हैं.
हैप्पी मदर्स डे मां! 

मंजिल दूर और सफर बहुत है
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कबकी हमें
लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है. 
हैप्पी मदर्स डे मां! 

Advertisement

सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना,
सुकून मिलता है मां के प्यार में जितना.
हैप्पी मदर्स डे मां! 

हमारे हर मर्ज की
दवा होती है मां,
हमें तकलीफ हो तो एक पांव पे
खड़ी रहती है मां. 
हैप्पी मदर्स डे मां! 

दिशा पटानी, मौनी रॉय, सुज़ैन-अर्सलान को अंशुल गर्ग के बर्थडे पार्टी में किया गया स्पॉट

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: महागठबंधन में कब होगा सीटों का बंटवारा? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article