Happy Maha Shivratri 2021: महाशिवरात्रि पर दोस्तों और रिश्तेदारों को ये खास मैसेज भेजकर दें शुभकामनाएं

Maha Shivratri Wishes 2021: महाशिवरात्रि 11 मार्च को है. इस दिन लोग एक-दूसरे को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हैं. हम आपके लिए चुनिंदा मैसेज लाए हैं, जिन्हें आप भी अपने रिश्‍तेदारों, दोस्‍तों को महाशिवरात्रि के दिन भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Mahashivratri 2021: दोस्तों और रिश्तेदारों को ये खास मैसेज भेजकर दें शुभकामनाएं.
नई दिल्ली:

Happy Maha Shivratri 2021 Wishes: महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2021) हिन्‍दुओं के प्रमुख त्‍योहारों मे से एक है. वैसे तो हर महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन शिवरात्रि (Shivratri) आती है, लेकिन फाल्‍गुन मास की कृष्‍ण चतुर्दशी के दिन आने वाली शिवरात्रि को महाशिवरात्रि कहा जाता है.  हिन्‍दू मान्‍यताओं के अनुसार, साल में आने वाली 12 शिवरात्रियों में से महाशिवरात्रि सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है. पुराणों में भी महाशिवरात्रि का सर्वाधिक महत्‍व बताया गया है. इस खास दिन सभी शिव भक्‍त घर से लेकर शिवालय तक शिवलिंग की विशेष पूजा अर्चना करते हैं. मान्‍यता है कि महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, बेर और भांग चढ़ाने से भक्‍त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और उसे महादेव की विशेष कृपा मिलती है. इस बार महाशिवरात्रि 11 मार्च को है. इस दिन लोग एक-दूसरे को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हैं. हम आपके लिए चुनिंदा मैसेज लाए हैं, जिन्हें आप भी अपने रिश्‍तेदारों, दोस्‍तों को महाशिवरात्रि के दिन भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं. 

1. शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी...किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया...
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

2. भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन,
तो आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो...
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Advertisement

3. सुबह सुबह ले शिव का नाम
शिव आएंगे तेरे काम
ऊं नमः शिवाय!
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

 

4. शिव की महिमा अपार,
शिव करते सबका उद्धार,
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे,
और आपके जीवन में आएं खुशियां हज़ार
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Advertisement

5. शंकर की ज्योति से नूर मिलता है,
भक्तों के दिलों को सुकूं मिलता है,
शिव के द्वार आता है जो भी,
सबको फल जरूर मिलता है
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Advertisement


6. शिव की महिमा अपरंपार;
शिव हैं करते सबका उद्दार;
कृपा भोले की सब पर सदा बनी रहे;
जीवन में खुशियों के खजाने भरे रहें
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Advertisement


7. आज जमा लो भांग का रंग
आपकी जिंदगी बीते खुशियों के संग
भगवान भोले की कृपा बरसे आप पर
जीवन में भर जाए नई उमंग
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi क्या जेल जाएंगे, Sansad में धक्का मारने पर क्या सजा। ये हैं नियम। Pratap Sarang