Labour Day 2025: हर साल 1 मई को पूरी दुनिया में 'अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस' (Labour Day) मनाया जाता है. यह दिन उन मेहनतकश हाथों को सलाम करने का अवसर होता है, जो बिना रुके और बिना थके देश की तरक्की की नींव रखते हैं. चाहे खेत की मिट्टी को सोना बनाना हो, पत्थरों को काटकर रास्ता बनाना हो या ऊंची-ऊंची इमारतों को खड़ा करना हो, श्रमिकों का योगदान हर क्षेत्र में है. उनके पसीने की एक-एक बूंद देश की तरक्की को गति देती है. ऐसे में श्रमिकों के जज्बे को सलाम करने के लिए हर साल 1 मई के दिन को मजदूर दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है.
सफेद बालों को काला करने में असरदार हैं होम्योपैथी के ये नुस्खे, 4 रेमेडी जो हैं असरदार
श्रमिक दिवस हमें याद दिलाता है कि अगर समाज में समृद्धि है, तो वो मजदूरों की मेहनत का ही नतीजा है. ऐसे में आज श्रमिक दिवस के मौके पर आप कुछ खास मोटिवेशनल कोट्स और संदेशों के साथ श्रमिकों का मनोबल बढ़ा सकते हैं. यहां हम आपके लिए श्रमिक दिवस के कुछ ऐसे ही चुनिंदा कोट्स, संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं, आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
श्रमिक दिवस पर शेयर करें ये मोटिवेशनल कोट्स
मैं मजदूर हूं मजबूर नहीं,
यह कहने में मुझे शर्म नहीं
अपने पसीने की खाता हूं,
मैं मिट्टी को सोना बनाता हूं।मजदूर दिवस की शुभकामनाएं
उनकी गैरमौजूदगी में मंजिल हमेशा दूर है,
जो आपके ख्वाबों को पूरा करता है...वो मजदूर है।मजदूर दिवस की शुभकामनाएं
मेहनत उसकी लाठी है,
मजबूत उसकी काठी है,
विकास की वो नींव है,
उसका जीवन सीख है।श्रमिक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
अगर इस जहां में मजदूर का नामोनिशान न होता,
तो न होता हवा महल और न ही ताजमहल होता।मजदूर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
हर इमारत में उनकी मेहनत बसी है,
हर सड़क पर उनकी कहानी चली है,
फिर क्यों समाज उन्हें भूल जाए,
जो नींव रखे, वो ही पिछड़ जाए?मजदूर दिवस की बधाई
वो जिसके हाथ में छाले हैं, पैरों में बिवाई है,
उसी के दम से रौनक आपके बंगले में आई है।श्रमिक दिवस की शुभकामनाएं
उनकी गैर-मौजूदगी में मंजिल हमेशा दूर है,
जो आपके ख्वाबों को पूरा करता है वो मजदूर है।मजदूर दिवस की बधाई
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.