Happy Hug Day 2021: हग डे पर पार्टनर को भेजें ये रोमांटिक मैसेज और कहें दिल की बात

Happy Hug Day 2021:आज हग डे (Hug Day 2021) के खास मौके पर हम आपको कुछ रोमांटिक मैसेज बता रहे हैं, जिन्हें अपने पार्टनर को भेजकर उनसे अपने दिल की बात कह सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Happy Hug Day 2021: हग डे पर पार्टनर को भेजें ये रोमांटिक मैसेज.
नई दिल्ली:

Happy Hug Day 2021: वैलेंटाइन वीक (Valentine Week)  के छठे दिन हर साल 12 फरवरी को हग डे (Hug Day) मनाया जाता है. यह दिन प्यार में डूबे हर आशिक के लिए स्पेशल होता है. अक्सर कई लोग पार्टनर के लिए अपनी फीलिंग्स और जज़्बातों को लफ्जों में खुलकर बयां नहीं कर पाते हैं. लेकिन जिन फीलिंग्स को आप शब्दों में नहीं कह पाते हैं उनको आप अपने पार्टनर को गले लगाकर एहसास करा सकते हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि अपने प्रेमी को गले लगाकर जो सुकून मिलता है, वो दुनिया की किसी भी दौलत में नहीं मिल सकता. आज हग डे (Hug Day 2021) के खास मौके पर हम आपको कुछ रोमांटिक मैसेज बता रहे हैं, जिन्हें अपने पार्टनर को भेजकर उनसे अपने दिल की बात कह सकते हैं. 

Happy Hug पर पार्टनर को भेजें ये रोमांटिक मैसेज

1. अपनी बांहों में मुझे बिखर जाने दो
सांसों से अपनी मुझे महक जाने दो
दिल बेचैन है कब से इस प्यार के लिए
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो
Happy Hug Day 2021

2. देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस में
जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्मे
तेरा साथ चाहता हूं तेरा हाथ चाहता हूं
बांहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूं.
Happy Hug Day 2021

Advertisement

3. एक बार तो मुझे से सीने लगा ले,
अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले,
कब से है तड़प तुझे अपना बनाने की,
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले.
Happy Hug Day 2021

Advertisement

4. मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया,
नज़रों को जो दीदार हरा मिल गया,
और किसी चीज की तमन्ना क्यों करूं,
जब मुझे तेरी बांहों में सहारा मिल गया.
Happy Hug Day 2021

Advertisement


5. बातों-बातों में दिल ले जाते हो
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो
लेकर बांहों में सारा जहां भुलाते हो
Happy Hug Day 2021

Advertisement


6. मन ही मन करती हूं बातें
दिल की हर एक बात कह जाती हूं
एक बार ले लो बाहों में अब तो सजना
यही हर बात कहते-कहते रूक जाती हूं.
Happy Hug Day 2021

7. हमको हमी से चुरा लो,
दिल में कही तुम छुपा लो,
हम अकेले हो ने जाये दूर तुमसे,
पास आओ गले से लगा लो.
Happy Hug Day 2021

8. लग जा गले से ये रात फिर न आएगी,
किस्मत भी शायद हमको फिर न मिलाएगी,
बाकि हैं बस चंद सांसे इस दिल में,
रूह भी न जाने कैसे तेरे बिन रह पाएगी.
Happy Hug Day 2021

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?
Topics mentioned in this article