Happy Hindu Nav Varsh 2025 Wishes: नई खुशियों की नई सौगात...यहां से चुनकर अपनों को भेजें हिंदू नव वर्ष के बेस्ट शुभकामा संदेश और Photos

Hindu Nav Varsh 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नया हिंदू कैलेंडर शुरू होता है. इस साल ये खास तिथि आज यानी रविवार 30 मार्च को पड़ रही है. ऐसे में आज हिंदू नव वर्ष मनाया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Happy Hindu Nav Varsh 2025: यहां से चुनकर अपनों को भेजें हिंदू नव वर्ष 2025 की शुभकामनाएं

Happy Hindu Nav Varsh 2025 Wishes, Images, Quotes in Hindi: आज यानी 30 मार्च से हिंदू नव वर्ष की शुरुआत हो रही है. इसे विक्रम संवत या नव संवत्सर भी कहा जाता है. बता दें कि दुनियाभर में ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार हर साल 1 जनवरी को नया साल मनाया जाता है, हालांकि हिंदू परंपरा में नववर्ष की शुरुआत 1 जनवरी को नहीं होती. इससे अलग हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नया हिंदू कैलेंडर शुरू होता है. मान्यताओं के अनुसार, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की थी. ऐसे में हिंदू परंपरा में इस तिथि से ही नए साल की शुरुआत की जाती है. इस साल ये खास तिथि आज यानी 30 मार्च को पड़ रही है.

हिंदू नव वर्ष पर लोग नए संकल्प लेते हैं और शुभ कार्यों की शुरुआत करते हैं. इन सब से अलग लोग एक-दूसरे को नए साल की ढेरों बधाइयां भी देते हैं. इसी कड़ी में हम भी यहां आपके लिए हिंदू नव वर्ष के कुछ चुनिंदा बधाई संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं. आप इन्हें सोशल मीडिया के जरिए अपनों को भेजकर खास अंदाज में नए साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

Happy Chaitra Navratri 2025 Wishes: नन्हें-नन्हें कदमों से मां आएं आपके द्वार...इन भक्‍त‍िमय संदेशों के साथ जोर से बोलो 'जय माता दी'

यहां से चुनकर अपनों को भेजें हिंदू नव वर्ष 2025 की शुभकामनाएं

नए साल की सुबह के साथ,
आपकी जिंदगी भी उजाले से भर जाए,
हम यही दुआ करेंगे,
नया साल आपकी जिंदगी में ढेर सारी खुशियां लाए.

हिंदू नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं

 

नए साल की नई सुबह, 
नई खुशियों की नई सौगात, 
हिंदू नव वर्ष के इस पावन पर्व पर, 
आपको मिले सुख-समृद्धि अपार! 

हिंदू नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं

चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा का है अवसर,
खुशियों से बीते नववर्ष का हर एक पल.

हिंदू नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं

Advertisement

मधुर संगीत सा साल खिले,
हर एक पल खुशियां ही खुशियां मिले,
दीया-बाती से सजाओ अपना घर,
ऐसे ही रोशन रहे हिंदू नव वर्ष.

हिंदू नव वर्ष 2025 की शुभकामनाएं

स्वर्णिम बने भविष्य आपका,
जीवन हो सुगम-सफल,
एक नया संकल्प लेकर आप,
नव वर्ष को बनाए उज्जवल.

हिंदू नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं 

Advertisement

हर सुबह आपकी समृद्धि लाए,
हर दोपहर विश्वास दिलाए,
हर शाम उम्मीदें लाए,
और हर रात सुकून से भर जाए.
हिंदू नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं 

 

मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश
पुराने साल को कहकर अलविदा,
आने वाले नव वर्ष को लगाएं गले.

हिंदू नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं 

Advertisement

 

नए वर्ष का नया प्रभात,
बस खुशियां ही खुशियां लाए,
मिट जाए सब मन का अंधेरा,
हर पल बस रोशन हो जाए.

हिंदू नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Premanand Maharaj Vs Rambhadracharya: प्रेमानंद पर क्या कह गए रामभद्राचार्य? | Kachehri