Guru Gobind Singh Jayanti 2021: गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती पर ये खास मैसेज भेजकर अपनों को दें लख-लख बधाई

Guru Gobind Singh Jayanti 2021 Wishes: गुरु गोबिंद सिंह (Guru Gobind Singh) सिख धर्म के 10वें गुरु, दार्शनिक और कवि हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Guru Gobind Singh Jayanti 2021: गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती 20 जनवरी 2021 को है.
नई दिल्ली:

Guru Gobind Singh Jayanti 2021 Wishes: गुरु गोबिंद सिंह (Guru Gobind Singh) सिख धर्म के 10वें गुरु, दार्शनिक और कवि हैं. उन्‍होंने खालसा वाणी - "वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतह" दी. बैसाखी के दिन 1699 में उन्‍होंने खालसा पंथ (Khalsa Panth) की स्‍थापना की थी. उन्‍होंने सिख धर्म के पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब (Guru Granth Sahib) को भी पूरा किया था. गुरु गोबिंद सिंह की गिनती महान लेखकों और रचनाकारों में होती है. उन्‍होंने 'जाप' साहिब, 'अकाल उस्‍तत', 'बिचित्र नाटक', 'चंडी चरित्र', 'शास्‍त्र नाम माला', 'अथ पख्‍यां चरित्र लिख्‍यते', 'ज़फ़रनामा' और 'खालसा महिमा' जैसी रचनाएं लिखीं. 'बिचित्र नाटक' को उनकी आत्‍मकथा माना जाता है, जो कि 'दसम ग्रन्थ' का एक भाग है.  इस बार 20 जनवारी को गुरु गोबिंद सिंह जयंती मनाई जा रही है. गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती (Guru Gobind Singh Jayanti 2021) पर अपनों को ये खास मैसेजेस (Guru Gobind Singh Messages) भेजकर बधाई दें. 

Guru Gobind Singh Jayanti 2021 Wishes

1. गुरु गोविंद सिंह तुम हो प्राण पियारे,
तुम बिन जग से मुझे कौन तारे, 
आकर दे दो दर्शन गुरुवर मुझको, 
अपना बना लो प्रभु अब तो मुझको!! 
हैप्‍पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2021

;

2. वाहे गुरु का आशीष सदा मिले, 
ऐसी है कामना मेरी!! 
गुरु की कृपा से आएगी, 
घर-घर में खुशहाली!!  
हैप्‍पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2021;

3.लख-लख बधाई आपको,
गुरु गोविंद सिंह का आशीर्वाद मिले आपको!!
खुशी का जीवन से रिश्‍ता हो ऐसा,
दीए का बाती संग रिश्‍ता जैसे!!
हैप्‍पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2021;

4.गुरु गोबिंद तुम हो प्राण प्यारे
तुम बिन मुझे जग से कौन तारे,
आप ही है वो जो लोगों को
करा दे खुशियों के वारे न्यारे.
हैप्‍पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2021;

5. राज करेगा खालसा, बाकि रहे न कोए, 
वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह!! 
हैप्‍पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2021;


 
6. वाहे गुरु! आशीष सदा रहे तेरी, 
तेरी दया पर चलती जिन्‍दगी मेरी!! 
जब भी आए कोई मुश्किल, 
तू ही दिखाए मुझको मंजिल!! 
हैप्‍पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2021;

7. गुरु गोविंद स‍िंह जी के सद्कर्म, 
हमें सदा दिखाएंगे राह!! 
वाहे गुरु के ज्ञान से, 
सबके बिगड़े हुए काम बन जाएंगे!! 
हैप्‍पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2021;

Featured Video Of The Day
Parliament Winter Session: Lok Sabha 57% तो Rajya Sabha 43% चली, सत्र में आधा काम, बाकी हंगामा