1 minute ago

Happy Diwali Wishes LIVE: आज सोमवार, 20 अक्टूबर 2025 को पूरे देश में दिवाली का पर्व बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. यह दिन अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. हिंदू धर्म में दिवाली का बहुत खास महत्व है. मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन भगवान राम 14 साल के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे और पूरे नगर ने दीपों से उनका स्वागत किया था. तभी से हर साल इस दिन दीप जलाने और खुशियां मनाने की परंपरा चली आ रही है. लोग इस दिन अपने घरों की साफ-सफाई करते हैं, दीप जलाते हैं, मिठाइयां बांटते हैं और माता लक्ष्मी की पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना करते हैं. बच्चे पटाखे जलाते हैं, इसके साथ ही सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं और तस्वीरों का दौर चलता रहता है. इसी कड़ी में यहां हम भी आपके लिए दिवाली 2025 के खास शुभकामना संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों और परिवार को भेजकर उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं इनपर- 

Happy Diwali Wishes In Hindi: इन संदेशों के साथ अपनों को भेजें दिवाली 2025 की शुभकामनाएं 

Oct 20, 2025 09:59 (IST)

इन संदेशों के साथ दें दिवाली की शुभकामनाएं

सफलता, सुख और प्यार हो आपके पास,

दिवाली लाए जीवन में हर दिन नया उल्लास.

दिवाली की शुभकामनाएं

Oct 20, 2025 09:35 (IST)

Happy Diwali Status

Oct 20, 2025 09:32 (IST)

Happy Diwali 2025: दिवाली 2025 की शुभकामनाएं

दीपक की रोशनी से सब अंधेरा दूर हो जाए, 

दुआ है कि जो चाहो आप, वो खुशी मंजूर हो जाए. 

आपके घर में लक्ष्मी-गणेश का वास हो,

ये दिपाली आपके लिए बहुत खास हो.

शुभ दिवाली 

Oct 20, 2025 09:04 (IST)

Happy Diwali 2025 Hindi Wishes: दिवाली की शुभकामनाएं

पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार, 

मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार,

यह दिवाली आपके लिए खुशियों की बहार लाए, 

मां लक्ष्मी की कृपा से आपका घर-बार धन-धान्य से भर जाए.

हैप्पी दिवाली

Oct 20, 2025 09:03 (IST)

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

पटाखों की चमक, मिठाइयों का स्वाद,

दीवाली पर हो आपके लिए खुशियों की बरसात.

Happy Diwali 2025

Oct 20, 2025 08:41 (IST)

Happy Diwali 2025 Wishes in Hindi: दिवाली की शुभकामनाएं

दिवाली आए तो दीप जलाएं,

धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,

जली फुलझड़िया सबको भाए

आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.

Happy Diwali 

Advertisement
Oct 20, 2025 08:34 (IST)

Happy Diwali Shyari

रंग-बिरंगे फूलों की तरह जीवन आपका महके,

दीवाली की खुशियां आपके घर में इस बार खूब दमके.

Oct 20, 2025 08:29 (IST)

Happy Diwali Images: शुभ दिवाली 2025

Advertisement
Oct 20, 2025 08:25 (IST)

घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो...इन संदेशों के साथ दें दिवाली की शुभकामनाएं

सोने और चांदी की बरसात निराली हो,

घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,

सेहत भी रहे अच्छी आपके चेहरे पर लाली हो,

हंसते रहें आप और आसपास खुशहाली ही खुशहाली हो.

Oct 20, 2025 07:32 (IST)

दीपों की रोशनी से भर जाए घर-आंगन,

खुशियों की बहार से खुश हो जाए आपका मन.

हैप्पी दिवाली

Advertisement
Oct 20, 2025 07:28 (IST)

Happy Diwali: दिवाली 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं

मां लक्ष्मी का हाथ हो,

सरस्वती का साथ हो,

गणेश का निवास हो,

और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,

आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो.

हैप्पी दिवाली

Oct 20, 2025 07:02 (IST)

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,

सोने-चांदी से भर जाए आपका घर-बार,

जीवन में आएं खुशियां अपार,

शुभकामना करो हमारी ये स्वीकार.

आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

Advertisement
Oct 20, 2025 06:32 (IST)

Happy Diwali Images: दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

Oct 20, 2025 06:29 (IST)

Oct 20, 2025 06:24 (IST)

Happy Diwali: हैप्पी दिवाली 2025

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,

सोने-चांदी से भर जाए आपका घर-बार,

जीवन में आएं खुशियां अपार,

शुभकामना करो हमारी ये स्वीकार.


आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

Oct 20, 2025 06:24 (IST)

Happy Diwali 2025 Wishes in Hindi: दिवाली की शुभकामनाएं

नव दीप जले,

नव फूल खिलें,

नित नई बहार मिले,

दिवली के पावन अवसर पर आपको मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले.

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

Oct 20, 2025 06:15 (IST)

Happy Diwali Wishes in Hindi: दिवाली 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं

दीयों की बाती से जगमगा उठा सारा संसार,

आपके जीवन में बनी रहें खुशियों की बहार,

आप यूं ही मुस्कुराते रहें और दिवाली मनाएं हर दिन हर साल.

दिवाली 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं

Featured Video Of The Day
Ayodhya Deepotsav 2025: दीपों पर सवाल, Akhilesh पर बरसी अयोध्या! | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article