पति को धनतेरस की शुभकामनाएं कैसे दें? ये रही ट्रेंडिंग विशेज, पढ़ते ही रिश्तों में घुल जाएगी मोहब्बत

Dhanteras Wishes for Husband in Hindi: आज हम आपके लिए कुछ धनतेरस के दिल छूने वाले शुभकामना संदेश लेकर आए हैं जो अपने पति या पत्नी को भेजकर उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धनतेरस की शुभकामनाएं

Dhanteras Wishes in Hindi for Husband: आज यानी 18 अक्टूबर को सुख-समृद्धि का पर्व धनतेरस पूरे देश में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इस दिन नया सामान, सोना-चांदी, बर्तन या वाहन खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसा करने से धन की देवी मां लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि की कृपा बनी रहती हैं. इस पावन अवसर पर आप अपने जीवन के सबसे अनमोल धन यानी अपने जीवनसाथी के प्रति प्रेम और आभार व्यक्त भी कर सकते हैं. इस कड़ी में आज हम आपके लिए कुछ धनतेरस के दिल छूने वाले शुभकामना संदेश लेकर आए हैं जो अपने पति या पत्नी को भेजकर उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं.

Happy Dhanteras Wishes: इस धनतेरस पर आप खूब धनवान हों...यहां से चुनकर अपनों को भेजें धनतेरस 2025 की शुभकामनाएं

1. मेरी प्यारी पति को धनतेरस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आपके आने से हमारा जीवन धन्य हो गया है. कामना है कि मां लक्ष्मी हमेशा आपकी हर इच्छा पूरी करें.

2. धनतेरस पर दुआ है कि आपका जीवन सोने-चांदी की तरह दमकता रहे और हमारी खुशियां हमेशा बढ़ती रहें. आपको ढेर सारा प्यार.

3. हमारा साथ ही हमारे जीवन का सबसे बड़ा धन है. इस धनतेरस पर हमारे प्यार, विश्वास और रिश्ते को और मजबूत बनाने की कामना करते हैं. हैप्पी धनतेरस!

4. आपके त्याग और समर्पण के लिए धन्यवाद. इस धनतेरस, ईश्वर आपके जीवन में अपार सफलता और समृद्धि भर दें.

5. यह धनतेरस आपके लिए वो हर खुशी लाए जिसके आप हकदार हैं. हमेशा मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद. हैप्पी धनतेरस

6. आपके साथ मेरा हर पल अनमोल है. आपको और आपके परिवार को धनतेरस की बहुत-बहुत बधाई.

7. इस धनतेरस, आपका घर खुशियों से भरा रहे और हमारी जिंदगी में कभी किसी चीज की कमी न हो. हैप्पी धनतेरस

Advertisement

8. धन का सदा रहे तुम्हारे जीवन में वास... मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से सदा फूलो और फलो हर साल... धनतेरस के त्योहार की ढेर सारी शुभकामानाएं

9. पत्नि के लिए विश- मेरे घर की लक्ष्मी को धनतेरस के शुभ अवसर पर ढेर सारी शुभकामनाएं. ईश्वर आपको सुख-समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य दें.

Advertisement

10. इस धनतेरस पर आपकी सभी इच्छाएं पूरी हों और घर में हमेशा आपकी मुस्कान गूंजती रहे. आपको ढेर सारा प्यार.

Featured Video Of The Day
Fire at Delhi MP Flats: दिल्ली के BD Marg में सांसदों के फ्लैट्स में लगी आग | Dekh Raha Hai India
Topics mentioned in this article