Happy Children's Day 2025: आज 14 नवंबर के दिन देशभर में बाल दिवस यानी Children's Day सेलिब्रेट किया जा रहा है. यह दिन हमारे देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को समर्पित है. 14 नवंबर के दिन पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म हुआ था. वहीं, उन्हें बच्चे बहुत प्रिय थे. नेहरू जी बच्चों को देश का भविष्य मानते थे और हमेशा उनकी शिक्षा, खुशहाली और उज्जवल भविष्य के लिए काम करते रहे. यही वजह है कि उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है.
बाल दिवस बच्चों के हंसने, खेलने और सीखने का दिन है. इस दिन स्कूलों में खास कार्यक्रम, सांस्कृतिक गतिविधियां और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. साथ ही इस खास मौके पर पेरेंट्स, टीचर्स और बच्चे भी आपस में एक-दूसरे को ढेरों शुभकामनाएं देते हैं. ऐसे में यहां हम भी आपके लिए चिल्ड्रेन्स डे के चुनिंदा शुभकामना संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं. आप इन्हें सोशल मीडिया के जरिए अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
Happy Children's Day 2025 Wishes: यहां से चुनकर भेजें बाल दिवस की शुभकामनाएं
हर एक बच्चा है देश की जान,
हर बच्चा है देश का अभिमान,
उनका भविष्य सुधारेंगे,
उनको हम ही निखारेंगे.बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
खुद रूठें खुद मन जाएं फिर हम-जोली बन जाएं,
झगड़ा जिस के सात करें अगले ही पल फिर बात करें,
इन को किसी से बैर नहीं इन के लिए कोई गैर नहीं,
इनका भोला-पन मिलता है सब को बांह पसारे,
बच्चे मन के सच्चे सारे जग की आंख के तारे,
ये वो नन्हे फूल हैं जो भगवान को लगते प्यारे.बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Children’s Day 2025
Happy Children's Day 2025 Shayari: बाल दिवस 2025 की शुभकामनाएं
ये दौलत भी ले लो, ये शोहरत भी ले लो
भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी
मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन
वो कागज की कश्ती, वो बारिश का पानी!
Happy Children's Day 2025
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
मासूमियत में छुपा है सारा जहां,
हर बच्चे में बसता है खुदा महान,
बाल दिवस पर बस यही पैगाम,
बच्चे हैं देश का सच्चा सम्मान.
Happy Childern's Day 2025 Quotes
बच्चे मन के सच्चे,
सारे जग की आंखों के तारे,
ये वो नन्हे फूल हैं जो
भगवान को लगते हैं प्यारे.
Happy Childern Day 2025
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
मासूम हंसी और नटखट अदा, याद आती है बचपन की दास्तां.
चिल्ड्रेंस डे पर यही पैगाम, हर बच्चे का बचपन हो शानदार.
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
चिल्ड्रेंस डे की शुभकामनाएं
हर बच्चे की मुस्कान है खुदा का नूर, जिससे रौशन होता है ये जहांन.
बाल दिवस पर बस यही पैगाम, हर बच्चा रहे खुश, यही है अरमान.
चिल्ड्रेंस डे की शुभकामनाएं
Children’s Day Wishes In Hindi: हैप्पी चिल्ड्रन्स डे 2025
बचपन की मस्ती, नटखट बातें,
हर दिन लगे जैसे नई सौगातें.
बाल दिवस पर मनाएं खुशियों का त्योहार,
क्योंकि बच्चे हैं देश के आधार.
Happy Childern Day 2025
Happy Children's Day Shayari: बाल दिवस 2025 की शुभकामनाएं
वो बचपन का जमाना था,
खुशियों का खजाना था,
चांद पर जाने की चाहत थी
और दिल तितली का दीवाना था.
बाल दिवस की शुभकामनाएं
Children's Day Images
Happy Children’s Day 2025
बचपन है ऐसा खजाना, जो आता नहीं दोबारा
मुश्किल है इसको भुलाना,
वो खेलना, कूदना, खाना और मौज-मस्ती में इठलाना.
Happy Children's Day 2025: बाल दिवस की शुभकामनाएं
ये दौलत भी ले लो, ये शोहरत भी ले लो
भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी
मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन
वो कागज की कश्ती, वो बारिश का पानी!
Happy Children's Day 2025
Happy Children’s Day Wishes In Hindi: हैप्पी चिल्ड्रन्स डे 2025
मुस्कुराओ, खेलो, सीखो...
क्योंकि तुम ही कल के नेता हो.
बाल दिवस की शुभकामनाएं
Happy Children’s Day 2025 Wishes
मन के होते है सदा ही सच्चे,
देश की प्रगति का आधार हैं बच्चे.
बाल दिवस की शुभकामनाएं
Bal Diwas Wishes 2025: बाल दिवस की शुभकामनाएं
बचपन की हंसी से महके हर एक सुबह,
मासूमियत रहे सदा दिलों में यूं ही सदा,
सपनों की उड़ान कभी ना थमे,
चिल्ड्रेंस डे की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Children's Day Wishes, Images: बाल दिवस की बधाई
Happy Children’s Day Wishes In Hindi: हैप्पी चिल्ड्रन्स डे प्यारे बच्चों को
छोटे-छोटे सपने हों बड़े,
कदम बढ़ें आसमान छूने को,
हर दिन हो तुम्हारा खास,
हैप्पी चिल्ड्रन्स डे प्यारे बच्चों को.
Happy Children’s Day: बाल दिवस 2025 की बधाई
बच्चे ईश्वर का उपहार हैं,
उनकी मुस्कान में बसता संसार है.
बाल दिवस की शुभकामनाएं
चिल्ड्रेंस डे की हार्दिक शुभकामनाएं
मां की लोरी, परियों का फसाना,
हर पल में छिपा था बचपन का जमाना।
चिल्ड्रेंस डे पर याद करो वो दिन,
जब हर मुस्कान थी दिल का गहना।
चिल्ड्रेंस डे की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
चिल्ड्रेंस डे की हार्दिक शुभकामनाएं
बचपन की दोस्ती, बिना मतलब की बात,
यही थी हमारी सबसे बड़ी सौगात.
चिल्ड्रेंस डे पर करें वो यादें ताजा,
जो दिल में बसी है प्यार के साथ.
चिल्ड्रेंस डे की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
Children's Day Speech: यहां से पढ़कर स्कूल में सुनाएं बाल दिवस की स्पीच
चिल्ड्रेन्स डे पर स्कूलों में स्पीच प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाता है. ऐसे में आप यहां से पढ़कर अपनी स्पीच की शुरुआत कर सकते हैं.
सुप्रभात. आदरणीय शिक्षकगण और मेरे प्यारे दोस्तों, आज हम सब यहां 'बाल दिवस' मनाने के लिए इकट्ठे हुए हैं. हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. यह दिन हमारे देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती के रूप में मनाया जाता है. नेहरू जी बच्चों से बहुत प्यार करते थे, इसलिए बच्चे उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहते थे.
चाचा नेहरू जी का मानना था कि बच्चे आज के नहीं, बल्कि आने वाले कल के निर्माता हैं. वे हमेशा कहते थे कि अगर हम बच्चों को प्यार, शिक्षा और अच्छे संस्कार देंगे, तो हमारा देश बहुत आगे बढ़ेगा. हम सबको भी यह याद रखना चाहिए कि हर बच्चे को सीखने, खेलने और अपने सपनों को पूरा करने का हक है. हमें बच्चों से प्यार करना चाहिए और उनका सम्मान करना चाहिए, क्योंकि वही हमारे देश का भविष्य हैं.
अंत में, मैं यही कहना चाहूंगा-
'बच्चों को सिर्फ पढ़ाओ नहीं, उन्हें प्यार और अपनापन भी दो, क्योंकि वही कल का भारत बनाएंगे.'
धन्यवाद!
जय हिंद!
बाल दिवस की शुभकामनाएं
Happy Children’s Day: बाल दिवस 2025 की बधाई
रोने की वजह ना थी
ना हंसने का बहाना था
क्यों हो गए हम इतने बड़े
इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था.
बाल दिवस की शुभकामनाएं
Happy Children's Day Wishes, Quotes: हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे
बचपन है ऐसा खजाना
आता है न जो दोबारा
मुश्किल है इसको भुलाना
वो खेलना, कूदना और खाना
मौज मस्ती में बलखाना.
Happy Children’s Day
Happy Children's Day: बाल दिवस की शुभकामनाएं
नन्हे कदमों से दुनिया बसाओ,
हर ख्वाब सच बनाओ,
देश का भविष्य है तुमसे,
अपना मन शिक्षा में लगाओ.
Happy Children's Day
Happy Children's Day Wishes
छोटे-छोटे सपने हों बड़े,
कदम बढ़ें आसमान छूने को,
हर दिन हो तुम्हारा खास,
हैप्पी चिल्ड्रन्स डे प्यारे बच्चों को.
बाल दिवस की शुभकामनाएं
मां की कहानी थी, परियों का फसाना था,
बारिश में कागज की नाव थी,
बचपन का हर वो मौसम सुहाना था.
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
ChatGPT से Children's Day की स्पीच कैसे तैयार कराएं?
Children's Day के मौके पर स्कूल में स्पीच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है. ऐसे में आप ChatGPT की मदद से बेहतरीन स्पीच तैयार करा सकते हैं. इसके लिए-
- गूगल पर ChatGPT खोलें या ऐप में लॉगिन करें.
- अब, अपने लिए भाषा चुनें. अगर आपको हिंदी में स्पीच चाहिए तो हिंदी में कमांड दें, इंग्लिश चाहिए तो इंग्लिश में कमांड दें.
- इसके बाद क्लास और शब्द बताएं. जैसे- 'क्लास 5 के लिए 300 शब्दों में Children's Day की स्पीच लिखें'
आप चाहें, तो ये प्रॉम्प्ट भी दे सकते हैं-
'क्लास 5 के बच्चों के लिए 1 मिनट की हिंदी Children's Day स्पीच बनाओ, जो प्रेरणादायक और आसान शब्दों में हो.'
बस इतना करते ही ChatGPT कुछ सेकंड में आपके लिए बेहतरीन स्पीच तैयार कर देगा.
Happy Children's Day
बच्चों की हंसी से महकती है दुनिया,
उनकी मासूमियत में बसी है सच्चाइयां,
बाल दिवस पर संकल्प करें हम सभी,
हर बच्चे को मिले उसका हक और खुशियां.
बाल दिवस की शुभकामनाएं
Happy Children's Day 2025 Wishes
देश के प्रगति के हम हैं आधार,
हम करेंगे चाचा नेहरू के सपने साकार.
बाल दिवस की शुभकामनाएं