Summer Hair tricks : क्या आपके बाल भी हैं बहुत पतले तो इन ट्रिक्स को आजमाएं दिखने लग जाएंगे घने और लंबे

Hair care tips : सारे जतन कर डाले हैं फिर भी बालों का झड़ना और टूटना नहीं हो रहा है कम तो यहां बताई जा रही है होम रेमेडीज भी एक बार आजमाकर देख लीजिए. कुछ दिन में ही आपको बाल की सेहत में सुधार होते नजर आने लग जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
home remedies बाल की सेहत में लाएंगे सुधार.

Hair tricks : चिलचिलाती धूप और पसीने से न सिर्फ आपकी स्किन प्रभावित होती है बल्कि बाल भी खराब होते हैं. बाल दो मुंहे, ड्राई और टूटने लगते हैं ऐसे में मन परेशान होने लगता है और उसके उपाय ढूंढने में लग जाता है. इसके लिए कुछ लोग कॉस्मेटिक प्रोडक्ट और अंग्रेजी दवाइयों का भी इस्तेमाल करते हैं, जो कई बार फायदे की जगह नुकसान पहुंचाते हैं. तो ऐसे में फिर घरेलू उपाय ही काम आता है. आइए जानते हैं कौन से नुस्खों से आप अपने बालों (long hair tips) को लंबा और घना कर सकते हैं. 

घरेलू उपायों से पतले बालों को ऐसे करें मोटा | Make thin hair thick with home remedies

चाय का पानी 

चाय का पानी भी बालों की सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. यह आपके बालों की खोई हुई चमक वापस लाता है और उन्हें घना बनाता है. आपको बस 1 कप चाय का पानी, 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस और 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल मिक्स करके स्प्रे बॉटल में स्टोर करके रखना है. हेयरवॉश के बाद जब बाल गीले हों तो इस मिश्रण को बालों में स्प्रे कर लेना है. इससे आपके बालों की सेहत सुधरेगी. 

मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी भी बालों के लिए बहुत अच्छी होती है. बस आपको 2 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल, 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल और 1 बड़ा चम्मच आलू का रस मिलाकर बालों में हेयर मास्क की तरह लगा लेना है. फिर 30 मिनट बाद उसे धो लेना है. आप पाएंगे बाल पहले से ज्यादा मुलायम और चमकदार हो गए हैं.

अंडा भी है असरदार 

अगर आप अपने बालों की खोई हुई सेहत वापस पाना चाहती हैं तो अंडे का इस्तेमाल हेयर मास्क की तरह कर सकती हैं. आपको इसके लिए 1 अंडे का सफेद भाग, 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल और 1 विटामिन ई कैप्सूल मिलाकर बालों में 15 मिनट लगाकर रखना है. फिर इन्हें धो लेना है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025 में आस्था की डुबकी, लेकिन Snagam के पानी पर सवाल, CM Yogi ने खारिज की प्रदूषण रिपोर्ट
Topics mentioned in this article