बाल हैं बहुत ज्यादा रूखे और दो मुंहे तो इन चीजों को केले में मिलाकर तैयार करें Hair mask, महीने भर में बाल हो जाएंगे रिपेयर

hair Mask for split ends : सप्ताह में एक बार बनाना हेयर मास्क को अपने बालों में अप्लाई करना शुरू कर देती हैं तो सकारात्मक परिणाम महीने भर के अंदर नजर आने लगेगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
यहां बताए गए नुस्खे hair problem से निजात दिलाने में असरदार साबित हो सकते हैं.

Banana Hair mask : बाल आपकी सुंदरता में चार चांद लगाने का काम करते हैं. इसलिए खास ख्याल रखना पड़ता है इनका. लेकिन आजकल बढ़ते प्रदूषण और खराब खानपान के कारण बालों के रूखेपन और दो मुंहे होने की परेशानी बढ़ गई है. ऐसे में आपको अपनी डाइट में विटामिन सी और ई वाले फूड को शामिल कर लेना चाहिए, जैसे- संतरा, सेब, नींबू, अनार, बादाम, मूंगफली, मूंगफली का मक्खन, चुकंदर का साग, कोलार्ड साग, पालक, कद्दू, लाल शिमला मिर्च, एवोकाडो आदि. इसके अलावा आप सप्ताह में एक बार केले का हेयर मास्क लगाकर टूटे बालों को रिपेयर कर सकती हैं और उनकी खोई चमक को वापस पा सकती हैं. इस मास्क को बनाने का 4 तरीका (4 ways of banana hair mask) यहां पर हम बताने जा रहे हैं स्टेप बाय स्टेप जिसे फॉलो करके आसानी से घर पर हेयर मास्क तैयार कर लेंगी.

कैसे बनाएं बनाना हेयर मास्क | How To Make Banana Hair Mask

पहला तरीका

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको 01 केला और 01 अंडा चाहिए. अब आप इन दोनों को छीलकर मिक्सर ग्राइंडर में पीस लीजिए. इसके बाद एक कटोरी में निकाल लीजिए, फिर स्कैल्प में सामान रूप से लगा लीजिए. अब आप 20 मिनट के लिए लगाकर बालों में छोड़ दीजिए. जब सूख जाए मास्क अच्छे से, तो माइल्ड शैंपू हेयर वॉश कर लेना है. 

दूसरा तरीका

नारियल तेल में एक केले को मैश कर लीजिए. फिर सामान मात्रा में पूरे बालों में अच्छे से लगा लीजिए. इसे भी 20 मिनट तक बालों में लगा रहने दीजिए फिर शैंपू करिए. ऐसा करने से बालों में चमक तो आएगी ही साथ में टूटे बाल भी रिपेयर होंगे.

Advertisement

तीसरा तरीका 

आप शहद और एक पके केले को मिक्सर ग्राइंडर में पीस लीजिए. फिर एक कटोरी में निकालकर पूरे बालों में आधे घंटे के लिए लगाकर रखिए. इसके बाद शैंपू करिए. ऐसा करने से चमक वापस आएगी और रूसी की परेशानी अगर है तो उससे निजात मिल जाएगी. हेयर ग्रोथ (hair growth) में भी सुधार आएगा इस मास्क को लगाने से.

Advertisement

Alsi chutney for heart : अलसी और तिल से बनी चटनी दिल के लिए है फायदेमंद, यहां जानिए बनाने का तरीका

Advertisement
चौथा तरीका

आर्गन ऑयल में केले को मैश करके बालों में मास्क की तरह लगाने से भी खोई चमक वापस आती है और दो मुंहे बालों (split ends) से भी निजात मिलता है. इस मास्क को भी लगभग आधे घंटे तक लगाकर रखने के बाद ही धोएं. सप्ताह में एक बार इनमें से किसी एक मास्क को अपने बालों में अप्लाई करना शुरू कर देती हैं तो सकारात्मक परिणाम महीने भर के अंदर नजर आने लगेगा.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई...? AAP नेता का ट्वीट वायरल

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: कैसे बनती हैं महिलाएं संन्यासिन, साध्वी ने बताई पूरी प्रक्रिया