बालों के झड़ने से हैं तंग तो इन 7 टिप्स को करें फॉलो, आसान से काम Hair Fall को रोकने में होंगे कारगर 

Hair Fall Home Remedies: हेयर फॉल के कई कारण हो सकते हैं जिस चलते धीरे-धीरे कब सिर साफ होने लगे पता ही नहीं चलता. ऐसे में कुछ आसान टिप्स अपनाए जा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
How To Stop Hair Fall: जानिए कैसे रोका जा सकता है बालों का झड़ना. 

Hair Care: बालों का झड़ना एक सामान्य समस्या है जिससे अनेक लोग गुजरते हैं. कई बार बाल जरूरत से ज्यादा झड़ने लगते हैं और महसूस होता है कि कुछ और दिन यही हाल रहा तो सिर के खाली नजर आने की नौबत आ जाएगी. ऐसे में झड़ते बालों (Hair Fall) की समस्या दूर करना बेहद जरूरी हो जाता है. कुछ आसान टिप्स हैं जिन्हें फॉलो किया जाए तो बालों का झड़ना रुक सकता है. आपको इन्हें अपनाने में ज्यादा जद्दोजहद भी नहीं करनी पड़ेगी और इन आदतों को आप अपनी जीवनशैली का हिस्सा भी बना सकते हैं. 

Aloe Vera फेस पैक त्वचा पर कसावट भी लाता है और निखार भी, जानिए घर पर एलोवेरा Face Packs बनाने के तरीके 


बालों का झड़ना रोकने के टिप्स | Tips To Stop Hair Fall 

डाइट हो ऐसी 

अपनी डाइट में प्रोटीन और विटामिन ए, बी, सी, डी और ई को शामिल करिए. साथ ही आयरन और जिंक के स्त्रोतों को भी खाना शुरू कर दीजिए. इन पोषक तत्वों की कमी भी बालों के झड़ने का कारण बनती है. 

चुनें सही शैंपू 


शैंपू ट्रेंड के हिसाब से नहीं बल्कि बालों की जरूरत के हिसाब से चुनें जाते हैं. बालों के लिए क्या सही है और क्या नहीं यह जानना जरूरी है. बाल ड्राई हैं, ऑयली हैं, फ्रिजी हैं या फिर स्कैल्प पर गंदगी जमी है यह देखकर ही शैंपू (Shampoo) का चुनाव करें. 

डैंड्रफ से पाएं छुटकारा 


डैंड्रफ भी बाल झड़ने का कारण बन सकता है. ऐसे में डैंड्रफ से छुटकारा पाना आवश्यक है. आप एंटीडैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर बालों को दही से धोने पर भी डैंड्रफ दूर हो सकता है. 

हेयरस्टाइल पर दें ध्यान 

अगर आप रोजाना बालों में एक ही तरफ से मांग निकालते हैं या फिर बहुत टाइट बाल बांधते हैं तो भी बाल खिंचकर टूट सकते हैं. बाल ना झड़ें और स्वस्थ रहें इसके लिए अपने हेयरस्टाइल (Hairstyle) को बदलते रहें और ढीले बाल बांधें. 

Advertisement
लगाएं हेयर मास्क 

बालों को मजबूती देने के लिए प्रोटीन वाला हेयर मास्क (Hair Mask) लगाया जा सकता है. 15 दिन में एक बार बालों पर हेयर मास्क लगाएं. घर के बने हेयर मास्क बालों पर अच्छा असर दिखाते हैं. इसके लिए एक अंडा लें और उसमें नींबू का रस डालकर बालों पर लगाएं और 20 मिनट बाद सिर धो लें. 

करी पत्ते का तेल 


एक कटोरी में नारियल का तेल गर्म करें और उसमें करी पत्ते डालकर काला होने तक पकाएं. जब पत्ते काले हो जाएं तो तेल को आंच से उतार लें. सिर धोने से एक घंटे पहले हल्का गर्म करके इस तेल से सिर की मालिश करें. 

Advertisement
गीले बालों को झाड़ना 

कोशिश करें कि आप गीले बालों (Wet Hair) को ना झाड़ें क्योंकि इससे बालों के झड़ने की गति बढ़ती है और बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं. बालों के सूखने के बाद ही उनमें कंघी चलाएं. 

घर पर बनाएं आई मेकअप रिमूव करने के लिए makeup remover wipes, नहीं पड़ेगी नारियल तेल की जरूरत 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा आपको बहुत बीमार करने के लिए काफी, देखें आज सुबह का नजारा
Topics mentioned in this article