घर पर प्राकृतिक रूप से गुलाब जल कैसे तैयार करें? दादी का बताया तरीका है बेहद आसान

Gulab Jal Kaise Banta Hai: गुलाबजल बाहर से खरीदने के बजाय घर पर भी आसानी से तैयार किया जा सकता है. इसके लिए आपको ज्यादा इंग्रीडिएंट्स की भी जरूरत नहीं होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
How Can I Make Rose Water At Home: गुलाबजल को घर पर तैयार करना बेहद आसान है.

Rose Water At Home: स्किन केयर में अक्सर ही गुलाबजल को शामिल किया जाता है. गुलाबजल चेहरे को एक नहीं बल्कि कई फायदे देता है. इससे स्किन पर हाइड्रेशन आता है, पीएच बैलेंस होता है, त्वचा को इससे सूदिंग इफेक्ट्स मिलते हैं और यह डार्क सर्कल्स को कम करने में भी मददगार होता है. अक्सर ही लोग बाजार से गुलाबजल (Rose Water) खरीदकर लाते हैं लेकिन इसे घर पर बनाना भी बेहद आसान है. इंस्टाग्राम डॉ. आशना की दादी ने बताया है कि घर पर किस तरह आसानी से गुलाबजल (Gulab Jal) बनाकर तैयार किया जा सकता है. अब आपको भी बाजार जाकर पैसे नहीं खर्चने होंगे.

क्या चावल के पानी से सचमुच बढ़ते हैं बाल? डर्मेटोलॉजिस्ट ने दिया जवाब, बताया क्या कहती है साइंस

घर पर कैसे बनाएं गुलाबजल | How To Make Rose Water At Home

  • गुलाबजल बनाने के लिए आपको 2 से 3 कप गुलाब की पंखुड़ियों की जरूरत होगी. इसके अलावा गुलाब की पंखुड़ियां बर्तन में पानी से ढक जाए इतना RO का साफ पानी लेना है. आपको बर्फ के टुकड़ों की भी जरूरत होगी.
  • इसके अलावा आटा ताकि बर्तन पर ढक्कन को सील किया जा सके. एक छोटी सी कटोरी और बर्तन में गहरे तल वाली कड़ाही की जरूरत होगी.
  • गुलाबजल बनाने के लिए सबसे पहले गुलाब के फूलों (Rose) को तोड़कर पंखुड़ियां अलग-अलग कर लें.
  • इन पंखुड़ियों को अच्छे से धो लें ताकि पत्तों पर किसी तरह के पेस्टिसाइड ना हों.
  • कड़ही में गुलाब की पंखुड़ियां (Rose Petals) डालकर इतना पानी डालें कि गुलाब की पंखुड़ियां पूरी तरह से ढक जाएं.
  • इसके बाद कड़ाही के सेंटर में कटोरी को स्टैंड की तरह रखें. इसी कटोरी में डिस्टिल्ड वॉटर इकट्ठा होगा.
  • इसके बाद कड़ाही के ढक्कन को उल्टा लगाएं और उसपर गुंथे हुए आटे को चिपकाकर कड़ाई को सील कर दें.
  • कड़ाही के ढक्कन के ऊपर बर्फ के टुकड़े डालें.
  • कड़ाही में पंखुड़ियों को 20 से 25 मिनट तक पकाएं. आपको यह देखना है कि पंखुड़ियां एकदम सफेद हो जाएं और बर्तन में से खुशबू आना शुरू हो जाए.
  • जब कड़ाही में रखी कटोरी में गुलाबजल ऊपर तक भर जाए तो आंच बंद कर दें.
  • इस तैयार गुलाबजल को ठंडा करें और किसी बोतल में डालकर रख लें.
कितने दिन चलेगा यह गुलाबजल

इस घर पर बने गुलाबजल को 8 से 10 दिन तक फ्रिज में रखा जा सकता है. गुलाबजल के सफेद पानी को आपको चेहरे पर लगाना है और जो गुलाबी पानी कड़ाही में नजर आएगा उसे आप शरीर पर बॉडी मास्क बनाने में इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन, इस गुलाबी पानी को 24 घंटों के भीतर ही इस्तेमाल कर लें.

Advertisement
कैसे इस्तेमाल करें यह गुलाबजल
  • इस गुलाबजल को चेहरे पर टोनर की तरह लगा सकते हैं. फेस वॉश से चेहरा धोने के बाद इसे चेहरे पर टोनर की तरह लगाया जाता है.
  • गुलाबजल को फेस मिस्ट की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • धूप से आने के बाद सूदिंग इफेक्ट्स पाने के लिए इसे चेहरे पर लगाया जा सकता है.
  • वैक्सिंग या शेविंग के बाद इसे बॉडी मास्क की तरह लगा सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Top News: Weather Update | Rain Alert | Trump Tariff | Malegaon Blast | Parliament Monsoon Session
Topics mentioned in this article