पतले होने के लिए रोज कितनी ग्रीन टी पीते हैं 4 या 5, अगर जान लिए इससे होने वाले नुकसान तो परेशान हो जाएंगे आप

Green tea pine ke nuksan side effects : पतले होने के लिए रोज चार से पांच ग्रीन टी पी जाते हैं आप तो एक बार ठहर जाइए, इससे होने वाले नुकसान भी जान लीजिए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Green tea side effects : ग्रीन टी पीने के ये हैं नुकसान.

Side Effects of Green Tea : आज के दौर में मोटापा (Obesity) एक महामारी की तरह फैल चुका है. जिसे देखो बढ़ते वजन को लेकर चिंता में रहता है. वेट कंट्रोल और वेट लूज (Weight loss)  करने के लिए लोग तरह की डाइट और एक्सरसाइज कर रहे हैं. ऐसे में वेट लूज करने के लिए ग्रीन टी (Green tea) आजकल बहुत चलन में है. माना जा रहा है कि ग्रीन टी पीने से वजन कम होता है और इसी के चलते लोग दिन में चार चार बार ग्रीन टी पी रहे हैं. हालांकि ग्रीन टी सेहत के लिए फायदेमंद है क्योंकि ये शरीर से टॉक्सिन को बाहर निकालती है लेकिन अगर आप इसका सेवन सिर्फ इसलिए कर रहे हैं कि आपका वजन जल्दी कम हो जाएगा तो आप गलती कर रहे हैं. चलिए जानते हैं कि ग्रीन टी के ज्यादा सेवन से आपकी सेहत को क्या नुकसान हो सकते हैं.

यंग दिखना है तो हाइड्रोजन थेरेपी कर देगी आपके इस सपने को पूरा, रिसर्च में आया यह चौंका देने वाला फॉर्म्युला

Photo Credit: iStock

ग्रीन टी के नुकसान (Side effects of green tea)

हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि ग्रीन टी शरीर से टॉक्सिन को बाहर निकालने और मेटाबॉलिज्म को दुरुस्त करने में मदद करती है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि इसे पीने से आपका वजन कम हो जाएगा. देखा जाए तो केवल ग्रीन टी पीना ही वजन कम करने के लिए प्रभावी नहीं है. इससे बॉडी डिटॉक्स होती है लेकिन इसे ज्यादा पीने से वजन कम नहीं होता. वजन कम करने के लिए आपको सही डाइट और एक्सरसाइज की जरूरत पड़ती है.

Advertisement

बाजार से मंगवाई गई ग्रीन टी में वजन को कंट्रोल करने वाले पोषक तत्व बहुत ही कम मात्रा में होते हैं. इसका आपके वेट को कम करने में कोई असर नहीं होता है. इसलिए वेट लूज करने के लिए केवल ग्रीन टी पर निर्भर रहना गलत हो सकता है. दूसरी तरफ अगर आप तेजी से वजन कम करने के लिए खाली पेट ग्रीन टी पी रहे हैं तो ये आपको एसिडिटी, पेट में जलन सहित कई विकारों का शिकार बना सकती है.

Advertisement

एक दिन में दो से ज्यादा ग्रीन टी पीना भी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. अगर किसी के शरीर में खून की कमी है यानी एनीमिया है तो उसे ग्रीन टी का सेवन नहीं करना चाहिए. ग्रीन टी में मौजूद कैफीन की वजह से इसे ज्यादा पीने पर आपके शरीर में पानी की कमी, सिर में दर्द, उल्टी और जी मिचलाने जैसी समस्या हो सकती है.

Advertisement

ज्यादा ग्रीन टी पीने से नींद में खलल पड़ता है. जो लोग पहले से कम नींद लेते हैं, उनको ग्रीन टी नहीं पीनी चाहिए, इससे वो अनिद्रा के शिकार हो सकता है. ज्यादा ग्रीन टी के सेवन से बोन हेल्थ और लिवर को भी नुकसान होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है

Featured Video Of The Day
Lucknow Geyser Blast: लखनऊ में घर के अंदर फटा गीजर, Washing Machine समेत कई सामान भी जलकर खाक
Topics mentioned in this article