Hair Care: सर्दियां हों या गर्मियां बालों के चिपचिपे होने की दिक्कत आम है. चिपचिपे बालों पर डैंड्रफ भी चिपका हुआ नजर आने लगता है. इसके अलावा, स्कैल्प और बालों में ना चमक दिखाई पड़ती है और ना ही कोई सुंदरता. चिपचिपे बाल (Greasy Hair) सिर पर चिपके हुए भी नजर आते हैं. अक्सर देखा जाता है कि शैंपू वाले दिन तो बाल नॉर्मल रहते हैं लेकिन अगले दिन ही उनमें तेल दिखने लगता है. ऐसे में रोज-रोज शैंपू करना मुश्किल होता है और अगर रोजाना बालों को शैंपू किया जाए तो बालों के झड़ने की दिक्कत बढ़ जाती है. यहां जानिए किस तरह बालों की चिपचिपाहट को दूर किया जा सकता है और बालों को घना बना सकते हैं.
घटाना है वजन तो दूध वाली नहीं बल्कि ये मसालों वाली चाय पीना कर दीजिए शुरू, फैट पिघलने लगेगा
चिपचिपे बालों के घरेलू उपाय | Greasy Hair Home Remedies
ग्रीन टी और ऑलिव ऑयलबालों की चिपचिपाहट दूर करने के लिए ग्रीन टी (Green Tea) और ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे बालों की चिपचिपाहट तो दूर होती ही है साथ ही बालों पर चमक भी नजर आती है. एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर ग्रीन टी बालों की खुजली को भी दूर करती है. इस्तेमाल करने के लिए उबले पानी में ग्रीन टी को पकाकर ठंडा करने के लिए साइड रख दें. इसमें 2 चम्मच ऑलिव ऑयल डालें और फिर बालों पर लगाकर 5 से 10 मिनट मसाज करें. अब 15 मिनट बालों पर इसे लगाकर रखने के बाद सिर धो लें. बालों की चिकनाहट हट जाती है.
एक चम्मच एलोवेरा जैल में 3 चम्मच नींबू का रस मिलाकर लगाने से बालों की चिकनाहट कम हो सकती है. इस मिश्रण को बालों पर शैंपू की तरह इस्तेमाल करें. इससे बालों के टेक्सचर पर भी असर पड़ता है. हफ्ते में 2 बार इस तरह एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं.
सिर धोने के लिए काली चाय भी काम में लाई जा सकती है. इससे बालों की चिकनाहट कम होती है और सिर पर एक-दो सफेद बाल हों तो वो भी काले नजर आने लगते हैं. काली चाय (Black Tea) को पकाकर इसे ठंडा करें और बालों पर लगाकर 20 मिनट रखें. इसके बाद सिर धोने पर बालों में चमक दिखाई पड़ती है.
हफ्ते में एक बार बालों पर अंडे और नींबू के रस का हेयर मास्क बनाकर लगाने पर भी बालों की चिकनाहट दूर हो सकती है. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक 2 अंडे (Eggs) लें और उसके पीले भाग को निकालकर अलग कर लें. अब अंडे के सफेद हिस्से में नींबू का रस मिलाकर बालों पर 10 से 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें. बाल मुलायम बनते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.