Grandparents' Day 2022: दादा-दादी बिना किसी दोराय हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं, लेकिन बड़े होते-होते बच्चे अक्सर दादी की कहानियां भी भूल जाते हैं और दादाजी की छड़ी बनकर यहां-वहां घूमना भी. हर साल दादा-दादी (Grandparents) के इस प्यार को सेलिब्रेट करने के लिए सितंबर के दूसरे रविवार के दिन इस ग्रैंडपैरेंट्स डे मनाया जाता है. इस साल यह दिन 11 सितंबर के दिन पड़ रहा है. चाहे आप अपने दादा-दादी से दूर ही क्यों ना हों लेकिन कुछ प्यारभरे संदेश (Messages) भेजकर उन्हें बता सकते हैं कि आप उन्हें कितना याद करते हैं और उनके साथ बिताया हर एक पल आपके लिए कितना खास रहा है.
ग्रैंडपैरेंट्स डे के संदेश और विशेज | Grandparents' Day Messages And Wishes
आपके आशीर्वाद से हर कमाना पूरी हो जाती है,
आपके साथ से जीवन की हर खुशी दोगनी हो जाती है.
हैप्पी ग्रैंडपैरेंट्स डे!
ये दुनिया जब फेंकती है हम पर जाल,
तब आप आते हो दादा-दादी जी हमें बचाने हर हाल.
हैप्पी ग्रैंडपैरेंट्स डे!
पापा की मार से बचाने वाले,
मां की फटकार पर समझाने वाले,
मेरे दादा-दादी हैं प्यारे और भोले-भाले.
हैप्पी ग्रैंडपैरेंट्स डे!
आपके जीवन में कभी गम न हो,
आपकी आंखें कभी नम न हों,
बस हर पल आप हंसते रहो,
ऐसा आपके जीवन का हर दिन हो दादा-दादी.
हैप्पी ग्रैंडपैरेंट्स डे!
वो दूर रहते हैं, पर दिल के पास हैं,
मेरे लिए मेरे दादा-दादी बहुत खास हैं.
हैप्पी ग्रैंडपैरेंट्स डे!
खुशियों की छांव हो, मेरे दादी-दादू का नाम हो,
उनकी झोली में दुनिया भर का सम्मान हो.
हैप्पी ग्रैंडपैरेंट्स डे!
माता –पिता का तो सिर पर बस हाथ है काफी,
पर दादा-दादी की तो सिर्फ दुआ ही है काफी.
हैप्पी ग्रैंडपैरेंट्स डे!
दुःख का बादल उनकी वजह से घर से दूर होता है
किसी ने सच ही कहा है,
घर में बुज़ुर्ग का होना भी जरूरी होता है.
हैप्पी ग्रैंडपैरेंट्स डे!
घरों के संस्कार घर के बच्चों से कभी अलग नहीं होते
जिन घरों में बच्चें दादा दादी की छत्र छाया में हैं पलते.
हैप्पी ग्रैंडपैरेंट्स डे!
दादा-दादी को सहारा नहीं देना
दादा दादी का सहारा बनना है.
हैप्पी ग्रैंडपैरेंट्स डे!
उस घर की छत कभी कमजोर नहीं होती
जिसके घर की नींव बुज़ुर्ग बने रहते हैं.
हैप्पी ग्रैंडपैरेंट्स डे!