गर्मियों की छुट्टियां मनाने जा रहे हैं शहर से बाहर? इन ट्रिक्स से बालकनी में लगे पौधों को सूखने से बचा सकते हैं

Plant care tips : हम आपके लिए हम यहां पर कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिससे आपके पौधे बिल्कुल हरे भरे रहेंगे. तो बिना देर किए आइए जानते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
How to care plant : पौधों की जड़ों में आप सूखे नारियल के छिलके डालने चाहिए.

Summer Plant Care : आप परिवार के साथ गर्मियों की छुट्टियां मनाने 1 सप्ताह के लिए शहर से बाहर जा रहे हैं, लेकिन आपको अपने पौधों की चिंता सता रही है ? आखिर उनकी देख-रेख कैसे होगी तो फिर हम आपके लिए हम यहां कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिससे आपके पौधे बिल्कुल हरे भरे रहेंगे. तो बिना देर किए आइए जानते हैं. आपके रुकी हुई हेयर ग्रोथ को चार गुना कर सकता है नीम का तेल, जानिए अप्लाई करने का 4 तरीका

गर्मी में कैसे रखें पौधों को हरा-भरा - How to keep plants green

पहला टिप्स

पौधों की जड़ों में आप सूखे नारियल के छिलके डालने चाहिए, इससे नमी बरकरार रहेगा. बस आपको सूखे नारियल को पौधे के आस-पास इसे छिड़क दीजिए फिर उन-पर पानी डाल दीजिए. यह लंबे समय तक पौधों में नमी बनाए रखता है. इससे पौधे कड़ी धूप से मुरझाएंगे नहीं.

दूसरा टिप्स

अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं, तो फिर आप पौधों में अच्छे से पानी से फिल कर दीजिए. इससे पौधों में नमी बनी रहती है. या फिर ऑटोमेटिक पानी देने वाली मशीन लगा दीजिए. 

Pregnancy Swelling : प्रेगनेंसी में हाथ -पैर सूजने के होते हैं ये कारण, इन घरेलू उपायों से स्वेलिंग कर सकती हैं कम

तीसरा टिप्स

वहीं, आप गर्मी के मौसम में पौधों को धूप से हटाकर छाव वाली जगह में रख दीजिए. इससे पौधे लंबे समय तक हरे रहंगे. इसके अलावा पौधों के आस-पास गीली घास या पत्तियां भी बिछा सकते हैं. इससे भी पौधे हेल्दी रहेंगे. 

चौथा टिप्स

अगर लंबे समय तक पौधों को हरा-भरा रखना हैं तो फिर पौधों में उर्वरकों का प्रयोग करें यह प्लांट्स को लंबे समय तक पोषक तत्व प्रदान करते हैं. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी
Topics mentioned in this article