Global Recycling Day 2025: आजकल के जमाने की बात करें तो चीजों का ओवरकंस्पंशन बढ़ता जा रहा है, यानी अगर किसी को एक कपड़े की भी जरूरत है तो उसके बजाय वह चार खरीद लेता है. इसी तरह प्लास्टिक का इस्तेमाल भी बढ़ा है और साथ ही खानपान और कपड़ों के अलावा कई तरह के उपकरण भी हैं जिनकी जरूरत ना होने पर उन्हें सीधा कूड़ेदान में फेंक दिया जाता है. यह कूड़ा वैश्विक कचरे का पहाड़ खड़ा करता जा रहा है. इस कचरे का पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ता है. इसीलिए पर्यावरण संरक्षण (Environment Conservation) के महत्व को बढ़ाने के लिए और रिसाइक्लिंग यानी चीजों को दोबारा इस्तेमाल करने के महत्व से लोगों को उजागर कराने और इसके प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 18 मार्च के दिन विश्व पुनर्चक्रण दिवस यानी ग्लोबल रिसाइक्लिंग डे मनाया जाता है. यहां जानिए इस दिन को मनाने का इतिहास, इस साल की थीम और किन चीजों को किया जा सकता है रिसाइक्लिंग.
स्किन का नेचुरल कोलेजन कैसे बढ़ेगा बता रही हैं डर्मेटोलॉजिस्ट, बस 3 बातों का रखना होगा ध्यान
ग्लोबल रिसाइक्लिंग डे का इतिहास | Global Recycling Day History
ग्लोबल रिसाइक्लिंग डे के कॉन्सेप्ट क ब्यूरो ऑफ इंटरनेशनल रिसाइक्लिंग (BIR) के अध्यक्ष रंजीत बक्सी ने एक कन्वेंशन में पेश किया था. यह विश्व पुनर्चक्रण कन्वेंशन था. साल 2015 से ग्लोबल रिसाइक्लिंग डे मनाने की शुरूआत हुई थी. इस दिन को आधिकारिक तौर पर 2018 से मनाया जाना शुरू हुआ था.
इस साल ग्लोबल रिसाइक्लिंग डे की थीम (Global Recycling Day Theme) 'रिसाइक्लिंग हीरो' है. इस थीम का मकसद लोगों को रिसाइकल करने के महत्व से अवगत कराना और रिसाइक्लिंग पर जोर देने के लिए कहना है. व्यक्ति चाहे तो अपने स्तर पर ही चीजों को रिसाइकल करके पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे सकता है.
चीजों को इस्तेमाल करते हुए हमेशा तीन चीजों को ध्यान में रखा जाता है, रिड्यूस, रियूज और रिसाइकल. रिड्यूस यानी चीजों को खरीदने की दर कम करना, रियूज यानी जो चीजें दोबारा इस्तेमाल की जा सकती हैं उन्हें दोबारा इस्तेमाल करना और रिसाइकिल यानी इन्हें किसी नई तरह से इस्तेमाल के लिए सक्षम बनाना, जैसे पुराने अखबार से लिफाफे तैयार किए जाते हैं या पुराने प्लास्टिक के बर्तनों में लोग पौधे लगा देते हैं.
- अखबार, मैग्जीन और पेपर बैग्स को रिसाइकल किया जा सकता है.
- कार्डबॉर्ड को भी रिसाइकिल कर सकते हैं.
- प्लास्टिक की चीजें भी रिसाइकल की जा सकती हैं. बाल्टी, कंटेनर और प्लॉस्टिक की बोतलों को भी रिसाइकल किया जा सकता है.
- कांच का सामान रिसाइकल हो सकता है. जार्स, वास या फिर सेरेमिक आइटम्स को रिसाइकल करें.
- बैटरी रिसाइकल हो सकती है.
- कपड़ों को रिसाइकल किया जा सकता है. इसके साथ ही यह कोशिश की जा सकती है कि जितनी जरूरत हो उतने ही कपड़े खरीदे जाएं.
- टायर रिसाइकल किए जा सकते हैं.
- फलों और सब्जियों के छिलकों को खाद बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.