Global Day Of Parents 2025: मम्मी-पापा को भेजिए ये खास मैसेजेस और बिना बोले ही कह दीजिए आई लव यू 

Parents' Day Wishes: हर साल 1 जून के दिन ग्लोबल डे ऑफ पैरेंट्स मनाया जाता है. इस दिन आप भी अपने माता-पिता को यहां दिए खास मैसेजेस भेजकर यह बता सकते हैं कि वे आपके लिए कितने जरूरी हैं, कितने खास हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Global Day Of Parents Wishes: माता-पिता को समर्पित है ग्लोबल डे ऑफ पैरेंट्स. 

Global Day Of Parents 2025: माता-पिता हमारी जिंदगी का वो हिस्सा हैं जिनके बिना जिंदगी की कल्पना करना भी मुश्किल लगता है. पैरेंट्स हमारी जिंदगी को शेप देते हैं, हाथ पकड़कर चलना सिखाते हैं तो गिरने पर उठना भी सिखाते हैं. कहते हैं जब व्यक्ति दुनिया से हार जाता है तब भी अपने माता-पिता की नजर में वह अव्वल रहता है. खुद से पहले पैरेंट्स अपने बच्चे की भलाई सोचते हैं, उसे दुनिया की हर खुशी देना चाहते हैं और अपनी जिंदगी उसपर न्योछावर करने से पहले एक बार सोचते भी नहीं. इन्हीं पैरेंट्स को समर्पित है ग्लोबल डे ऑफ पैरेंट्स या पैरेंट्स डे (Parents' Day). हर साल 1 जून को ग्लोबल डे ऑफ पैरेंट्स मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मकसद पैरेंट्स के त्याग, समर्पण और प्रेम का सम्मान करना और उन्हें थैंक्यू कहना है. आप भी आज का दिन अपने पैरेंट्स के लिए स्पेशल बना सकते हैं. यहां दिए मैसेजेस अपने मम्मी-पापा को भेजिए और कह दीजिए आई लव यू. आपके ये मैसेजेस पैरेंट्स के दिल में उतर जाएंगे. 

बच्चे की PTM में पैरेंट्स को जरूर पूछने चाहिए ये 5 सवाल, पैरेंटिंग कोच ने कहा पता चलेगी बच्चे की असल ग्रोथ 

पैरेंट्स डे पर माता-पिता को भेजें ये मैसेजेस । Parents' Day Messages For Parents 

मां की ममता, पिता का साया
हर मुश्किल में होता है जीने का सहारा.

दुनिया में मिल जाते हैं हजारों रिश्ते
पर हर अच्छी-बुरी आदतों के साथ
अपनाने वाले माता पिता नहीं मिलते.

शौक तो सिर्फ माता-पिता ही पूरी कर सकते हैं
खुद के पैसों से तो सिर्फ जरूरतें ही पूरी हो पाती हैं.

भूलाना नहीं पिता का प्यार,
ना भूलाना अपनी मां का दुलार,
जिस माता-पिता ने हमें जीवन दिया,
जीवन भर करना उनका सम्मान.

नहीं अकेला आया हूं, मेरे साथ खुदा भी है,
माता-पिता की आंखों में उसी खुदा की दुआ भी है,
जननी-जनक के चरणों में जन्नत पाई है हमने,
उनके आशीर्वाद में देखा खुदा का नूर भी है.

भगवान का दिया आशीर्वाद हैं मां-बाप
दुनिया का अनमोल तोहफा हैं मां-बाप
हे प्रभु! एक ही प्रार्थना है मेरी आपसे
हर जन्म में मुझे चाहिए यही मां-बाप.

Advertisement

नींद अपनी भूला के सुलाया हमको,
आंसू अपने गिरा के हंसाया हमको,
दर्द कभी ना देना उस खुदा की तस्वीर को,
जमाना मां-बाप कहता है जिनको.

सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर
याद रखना की बस मां-बाप नहीं मिलते
मुरझा कर जो गिर जाए एक बार डाली से
ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते.

Advertisement

अपनों के दरमियां सियासत फिजूल है,
मकसद न हो कोई तो बगावत फिजूल है,
जिस घर में मां-बाप खुश नहीं रहते हैं,
वहां की जाने वाली सारी इबादत फिजूल है.

हर रिश्ते में मिलावट देखी,
कच्चे रंगों की सजावट देखी,
लेकिन सालों साल देखा है ‪‎मां-बाप को,
उनके चेहरे पे न थकावट देखी,
न उनके प्यार में मिलावट देखी.

Advertisement

मेरे सिर पर जब भी बलाएं आईं
ढाल बन कर सामने मां-बाप की दुआएं आईं.

पिता को पूजने से सद्बुद्धि आती है
और मां को पूजने से सुख समृद्धि आती है
याद रखना यह बात
सम्‍मान करना सदा चाहे दिन हो या रात.

मेरे जीवन में यह जो शौहरत है
मेरे माता पिता की ही बदौलत है.

जिसने सेवा की अपने मां-बाप की
उसने जीवन में सब कुछ पा लिया.

Featured Video Of The Day
Pawan Singh के घर पहुंचीं पत्नी ज्योति सिंह क्यों रोने लगीं? NDTV India | Video Viral | Jyoti Singh