Myths and facts about soil applying on injury : गांव देहात में रहने वाले लोग अक्सर घाव लगने पर मिट्टी का लेप लगा लेते हैं. उनका मानना होता है कि इससे चोट ठीक हो जाती है. लेकिन क्या आपको पता है ये आपकी सेहत के लिए जानलेवा हो सकता है. गर्मी और बारिश के मौसम में तो सबसे ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए. घाव चाहे छोटा हो या बड़ा आप डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें. इसका आप तुरंत इलाज नहीं करेते हैं, तो फिर सर्जरी भी करानी पड़ सकती है. घाव पर मिट्टी लगाने से इसमें मौजूद मौजूद बैक्टीरिया टिटनेस का कारण बन सकता है, इसलिए भूलकर भी चोट पर मिट्टी लगाने की गलती न करें.
क्यों नहीं लगानी चाहिए मिट्टी - Why soil should not be applied
हेल्थ एक्सपर्ट भी मिट्टी लगाने के लिए सख्त मना करते हैं. इससे इंफेक्शन (infection cause) का गंभीर रूप ले सकता है, जो लोग शुगर पेशेंट और बुजुर्ग हैं उनके लिए तो यह जानलेवा हो सकता है.
इससे हुए संक्रमण से सर्जरी की नौबत आती है, ऐसे में जो स्किन (Skin disease) खराब होगी, उसके साथ ही नॉर्मल स्किन को भी रिमूव करना पड़ता है.
घाव लगने पर क्या करें - What to do in case of injury
- घाव लगने पर उस जगह को तुरंत साबुन से धोना (clean with soap)चाहिए.
- फिर एंटीबॉयोटिक सॉल्यूशन (antibiotic solution) लगाना चाहिए.
- इसके अलावा जितना जल्दी हो सके टिटनेस का इंजेक्शन (Tetanus Injection ) लगवा लीजिए.
- घाव को मिट्टी से बचाना चाहिए.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Sawan 2024 Date: इस शुभ योग में होगी सावन की शुरुआत, पंडित से जानें सही तिथि