लंबे बाल उलझ जाते हैं साथ में, तो घर पर बनाकर लगाएं यह कंडीशनर, रेशम से मुलायम हो जाएंगे हेयर 

Homemade Conditioner: बाजार से खरीदे गए केमिकल वाले कंडीशनर बालों को फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में यहां जानिए घर पर आसानी से किस तरह कंडीशनर तैयार किए जा सकते हैं. ये कंडीशनर बालों को मुलायम और चमकदार बनाने में असरदार होते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
How To Make Conditioner At Home: उलझे बालों को मिनटों में सुलझा देता है घर पर बना कंडीशनर.

Hair Care: महिलाओं के बाल अक्सर ही बेहद लंबे और घने होते हैं, लेकिन इन लंबे बालों को संभालते हुए मानो नानी याद आ जाती हैं. बाल अगर खुले रखने की आदत हो तो खासतौर से उलझ जाते हैं. इससे होता यह है कि सुबह झाड़े गए बाल शाम तक मोटा जटाओं में बदल जाते हैं. जब इन बालों को सुलझाने की बारी आती है तो ड्राइनेस से खिंचने पर गुच्छे-गुच्छे बाल हाथों में टूटकर आ जाते हैं. ऐसे में बाजार के केमिकल वाले कंडीशनर नहीं बल्कि घर पर बने डीप कंडीशनिंग करने वाले कंडीशनर (Homemade Conditioner) काम आएंगे. इन कंडीशनर को बालों पर लगाया जाए तो बाल सॉफ्ट (Soft Hair) और शाइनी बनते हैं. इन कंडीशनर को घर की ही चीजों से बेहद आसानी से बनाया जा सकता है. 

किस विटामिन की कमी से पीले हो जाते हैं दांत, यहां जानिए कैसे दूर होगी यह दिक्कत, घरेलू नुस्खे भी आएंगे काम 

घर पर कैसे बनाएं कंडीशनर | How To Make Conditioner At Home 

दूध और शहद 
  • सबसे आसानी से बनने वाला यह कंडीशनर बालों को मुलायम बनाने में सबसे ज्यादा असरदार भी है. 
  • इस कंडीशनर को बनाने के लिए एक कटोरी में दूध लें और उसमें चम्मच भरकर शहद (Honey) मिला लें.
  • अब इस कंडीशनर को बालों पर जड़ों से सिरों तक लगा लें. 
  • इसे 10 से 15 मिनट लगाकर रखने के बाद सिर धोकर साफ करें. 
  • बाल इतने मुलायम हो जाएंगे कि लगेगा जैसे सैलून से कोई महंगा ट्रीटमेंट लिया हो. 
दही और शहद 
  • आधा कप दही में एक चम्मच शहद डालें और अच्छे से मिक्स कर लें. 
  • इस हेयर कंडीशनर को लगाकर 10 मिनट रखें और फिर धोकर हटा लें. 
  • बाल ना सिर्फ मुलायम होंगे बल्कि सिर पर अगर गंदगी जमी होगी या डेड स्किन सेल्स जमी होंगी तो वो भी हट जाएंगी.
  • हफ्ते में 2 बार भी यह कंडीशनर लगा लिया तो बाल मुलायम बने रहेंगे.
केले का कंडीशनर 
  • बालों पर हफ्ते में एक बार डीप कंडीशनिंग के लिए केले (Banana) को लगाया जा सकता है.
  • केले को मसलकर उसमें हल्का सा नारियल का तेल मिला लें.
  • इस पेस्ट को बालों पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. बाल सॉफ्ट होने लगते हैं. 

स्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
CSK VS MI Match Today: CSK ने पहले ही मैच में MI को 4 विकेट से हराया, MS Dhoni के Fans मायूस क्यों?
Topics mentioned in this article