Gen Z Dating Dictionary: इन नए डेटिंग ट्रेंड के इर्द-गिर्द घूम रहा युवाओं का प्यार, जानिए जेन जी की दुनिया में क्या है इसका मतलब

Gen Z Relationship Tips: आज के समय में जेन जी की दुनिया में ऐसे कई नए टर्म्स सुनने को मिलते हैं, जो रिलेशनशिप्स को लेकर उनकी सोच और नए जमाने का ट्रेंड बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gen Z डेटिंग डिक्शनरी
pixels

Gen Z Dating Dictionary: आजकल भी भागदौड़ भरे लाइफस्टाइल में बहुत कुछ तेजी से बदलाव हो रहा है. पिछले कुछ सालों में भारतीयों के लाइफस्टाइल के साथ-साथ मानसिकता में भी बड़े बदलाव आए हैं. आज के समय में युवा प्रेम संबंध में डेटिंग को सिर्फ रोमांटिक मुलाकातों तक सीमित नहीं मानते, बल्कि वे इन रिश्तों पर अपना नजरिया बताने के लिए नए शब्द और लेबल गढ़ रहे हैं. इन नए शब्दों को Gen Z स्लैंग कहते हैं. आज से समय में युवाओं की अभिव्यक्ति की भाषा बड़ी अजीबो-गरीब है. यह रिश्तों में भावनाओं, कॉम्प्लिकेशन और एक्सपेक्टेशन को दर्शाती है.

आज के समय में जेन जी की दुनिया में ऐसे कई नए टर्म्स सुनने को मिलते हैं, जो रिलेशनशिप को लेकर उनकी सोच और नए जमाने का ट्रेंड बताते हैं. चलिए आपको बताते हैं आज के समय में जेन जी के नए डेटिंग ट्रेंड क्या-क्या बन गए हैं.

Premanand Maharaj AI Photo Editing Trends: प्रेमानंद महाराज जी के साथ ऐसे बनाएं सुंदर और शानदार तस्वीरें, यहां देखें सिंपल Prompts

घोस्टिंग

आजकल के बच्चों के मुंह से अक्सर घोस्टिंग शब्द सुनने को मिलता है, लेकिन क्या आप जानते हैं जेन जी की दुनिया में घोस्टिंग का मतलब क्या होता है. इसका मतलब है कि किसी रिश्ते में साथी अचानक बातचीत करना बंद कर देता है और बिना किसी कारण के गायब हो जाता है. इसे घोस्टिंग कहते हैं.

ब्रेडक्रंबिंग

जेनरेशन जेड यानी जेन जी रिलेशनशिप ब्रेडक्रंबिंग एक ऐसी स्थिति है. जहां पार्टनर बहुत कम उम्मीदें रखता है, आप पर ज्यादा ध्यान नहीं देता, लेकिन रिश्ते के लिए कभी भी पूरी तरह से प्रतिबद्ध नहीं होता. यह उन लोगों के लिए खास तौर पर खतरनाक हो सकता है, जो रिश्ते की गहरी चाहत रखते हैं.

बेंचिंग

जेन जी की दुनिया में बेंचिंग का मतलब है कि जब कोई व्यक्ति आपको किसी रिश्ते में शामिल रखता है, लेकिन असल में वह आप को एक विकल्प बना कर रखता है, तो जेन जेड इस प्रकार के रिश्ते को बेंचिंग कहते हैं.

जोम्बीइंग

अगर आप किसी को भूल जाते हैं और वो महीनों या सालों बाद वापस आ जाता है, तो इसे जोम्बीफाइंग कहते हैं. ऐसे में स्थिति में ऐसा माना जाता है कि उस समय उसकी आपमें रुचि खत्म हो गई हो, लेकिन अचानक वापस आना एक संकेत है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: शराबबंदी... वक्फ बिल... महागठबंधन के संकल्पपत्र में किसके लिए क्या? | Sumit Awasthi
Topics mentioned in this article