क्या आप जानते हैं भुने हुए लहसुन को लौंग के साथ फ्राई करके खाने से क्या होता है, फायदे जानकर आज से ही खाना शुरू कर देंगे आप

Roasted Garlic And Clove Benefits : आपने लहसुन के साथ लौंग को खाना शुय कर दिया तो यह कई बीमारियों को जड़ से खत्म कर देगा. सच तो है कि इन दोनों मिश्रण किसी दवाई से कम नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bhuna Lahsun aur Laung Khane ke Fayde : भुने लहसुन का सेवन कैसे करें.

Combination of roasted garlic and Clove: भुने हुए लहसुन और लौंग का सेवन सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद साबित हो सकता है. इन दोनों चीजों में ऐसे तत्व मौजूद होते हैं, जो शरीर की इम्यूनिटी (Immunity) को मजबूत करने के साथ-साथ हड्डियों (Bones) और मांसपेशियों की मजबूती, ब्लड प्रेशर (बीपी) और कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) को कंट्रोल करने में भी मददगार हैं. इसके अलावा, इनका नियमित सेवन शरीर को डिटॉक्स करने के साथ-साथ मौसमी सर्दी-जुकाम से भी राहत दिलाता है और भी इसके कई सारे फायदे हैं जिन्हें जानकर आप चौंक जाएंगे. 

जांघ मोटी हो गई है तो ये योगासन घर पर करना शुरू कर दें, कुछ ही दिनों टांगों का सारा फैट उतर जाएगा

इम्यूनिटी बूस्टर

लहसुन और लौंग में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं. लहसुन में एलिसिन नामक तत्व होता है, जो शरीर में वायरस और बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करता है. वहीं, लौंग में यूजेनॉल नामक कंपाउंड होता है, जो शरीर को इंफेक्शन से बचाने में मदद करता है. सर्दियों में जब मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, तब लहसुन और लौंग का सेवन शरीर को अंदर से मजबूत बनाता है और बीमारियों से लड़ने की क्षमता को बढ़ाता है.

हड्डियों और मांसपेशियों की मजबूती

लहसुन और लौंग में कैल्शियम और जरूरी मिनरल्स की मात्रा भरपूर होती है, जो हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत बनाते हैं. नियमित रूप से इनका सेवन जोड़ों के दर्द को कम करने में मदद करता है और मांसपेशियों की थकान को भी दूर करता है. खासकर बुजुर्गों के लिए यह कॉम्बिनेशन बेहद फायदेमंद हो सकता है.

ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल

लहसुन को प्राकृतिक रूप से ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए जाना जाता है. ये ब्लड में प्लेटलेट्स के जमने के प्रोसेस को धीमा करता है, जिससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है. लौंग भी शरीर में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित रखने में मदद करती है, जिससे दिल की बीमारियों का खतरा कम हो जाता है.

बॉडी डिटॉक्स

भुने लहसुन और लौंग का कॉम्बिनेशन बॉडीको डिटॉक्स करने का बेहतरीन उपाय है. यह शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है और लिवर की कार्यक्षमता को भी बेहतर बनाता है. इससे पाचन क्रिया सुधरती है और शरीर के सभी अंग बेहतर तरीके से काम करते हैं.

Advertisement

सर्दी-जुकाम में फायदेमंद

सर्दियों में सर्दी-जुकाम आम बात है, लेकिन भुने लहसुन और लौंग का सेवन इस समस्या से राहत दिलाने में मदद करता है. दोनों ही चीजें एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती हैं, जो कफ और जुकाम से जल्दी निजात दिलाती हैं.

सेवन कैसे करें?

भुने हुए लहसुन और लौंग का सेवन सुबह खाली पेट करना सबसे फायदेमंद माना जाता है. इसके लिए लहसुन की 2-3 कलियों को भून लें और 1-2 लौंग के साथ इसे खाएं. इसे रोजाना खाने से आप ऊपर बताई गई समस्याओं से बच सकते हैं.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025: Samson के नहीं चुने जाने पर उठे सवाल, Karun Nair को भी टीम में जगह नहीं