Skin Care: त्वचा की देखरेख में सिर्फ बाहर से ही स्किन केयर प्रोडक्ट्स नहीं खरीदे जाते हैं बल्कि घर की भी बहुत सी चीजें आजमाकर देखी जाती हैं. कभी बेसन लगाया जाता है तो कभी आटे का फेस पैक या फिर बालों पर दही का मास्क बनाकर लगाने की सलाह दी जाती है. लेकिन, हर घरेलू नुस्खे को डर्मेटोॉजिस्ट से हरी झंडी मिले ऐसा जरूरी नहीं है. चेहरे और बालों से जुड़े ऐसे ही कई घरेलू उपाय हैं जिनपर डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. गुरवीन वराइच अपनी सलाह दे रही हैं. पिंपल्स पर लहसुन का रस (Garlic Juice) लगाने से लेकर सिर पर चूना मलने जैसे घरेलू नुस्खों को लेकर डर्मेटोलॉजिस्ट (Dermatologist) का क्या कहना है आप भी जान लीजिए.
Jawed Habib ने बताया डैंड्रफ का रामबाण नुस्खा, शैंपू में मिला लें यह सफेद चीज, साफ हो जाएगी रूसी
स्किन और हेयर केयर से जुड़ी गलतियां | Skin And Hair Care Mistakes
पिंपल्स के लिए लहसुनडर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. गुरवीन वराइच का कहना है कि एक लड़की ने अपने पिंपल्स (Pimples) पर लहसुन का रस लगाया था जिससे केमिकल बर्न हो गया और इसे भरने में 8 से 10 महीनों का समय लगा था. इसके बाद भी चेहरे पर छोटा दाग रह गया. इसीलिए लहसुन के रस को पिंपल्स पर लगाने को डर्मेटोलॉजिस्ट गलती बता रही हैं.
बहुत से लोग बाल बढ़ाने के लिए सिर पर चूना लगा लेते हैं. इसपर डर्मेटोलॉजिस्ट का कहना है कि ऐसा करने से परमानेंट गंजापन हो सकता है. असल में एक 35 वर्षीय आदमी ने अपने नाई के कहने पर सिर के बाल्ड पैच पर चूना लगा लिया. यह दिक्कत एलोपीशिया एरियाता की थी. इसके बाद उस आदमी को परमानेंट बाल्डनेस हो गई.
डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया कि एक दुल्हन ने अपनी शादी से 15 दिन पहले चेहरे पर बेकिंग पाउडर का स्क्रब (Baking Powder Scrub) बनाकर लगाया जिससे उसकी स्किन ही निकल गई. डर्मेटोलॉजिस्ट को इस क्लाइंट को ओरल स्टेरॉइड्स पर रखना पड़ा था जिससे इंफ्लेमेशन कम हो सके.
18 साल की लड़की ने रोजाना अपने चेहरे पर नींबू के रस को टोनर की तरह लगाया. लड़की को लगा यह विटामिन सी सीरम की तरह काम करेगा. लेकिन, हुआ यह कि पूरा चेहरा इंफ्लेमेशन से लाल हो गया और स्किन का बैरियर खराब हुआ सो अलग. नींबू का रस (Lemon Juice) सिट्रिक एसिड होता है और यह स्किन को ब्राइट नहीं करता बल्कि बर्न करता है.
डर्मेटोलॉजिस्ट के पास एक 65 वर्षीय पुरुष आए जिन्होंने घोड़े के बाल से गले का मस्सा हटाने की कोशिश की थी. इससे स्किन पर बुरी तरह इंफेक्शन हो गया. इसीलिए इस नुस्खे या ट्रेंड को आजमाना नहीं चाहिए.