मुंबई आज बप्पा की भक्ति में डूबी, गणपति की मूर्ति से सजे पंडाल 

शहर के नागरिक निकाय ने सोमवार को कहा कि कुल 2,729 'सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों' को 'पंडाल' बनाकर सार्वजनिक गणेश उत्सव आयोजित करने की अनुमति दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अधिकारी ने बताया कि विसर्जन के दिन (28 सितंबर) पुलिस की बड़ी संख्या में तैनाती की गई है 

Ganesh Utsav 2023 : मुंबई आज बप्पा की भक्ति में डूबी हुई है. आज हर कोई गणपति के स्वागत के लिए ढोल नगाड़े के साथ तैयार है. पंडालों में सुबह से भक्तों की भीड़ जमा होना शुरू हो गई है. 10 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार की मुंबई में क्या तैयारी है चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में. शहर के नागरिक निकाय ने सोमवार को कहा कि कुल 2,729 'सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों' को 'पंडाल' बनाकर सार्वजनिक गणेश उत्सव आयोजित करने की अनुमति दी गई है.

भगवान गणेश का शरीर मनुष्य का और सिर हाथी का क्यों है?

त्योहार की तैयारी एक विशेष अभियान चलाकर पूरी कर ली गई है जिसमें पंडाल परिसर, मूर्ति विसर्जन मार्गों और स्थानों की जांच शामिल है.

वहीं, एक अधिकारी ने कहा कि त्योहार के दौरान सुरक्षा बनाए रखने के लिए शहर में 13,750 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसमें 11,726 कांस्टेबल, सब-इंस्पेक्टर से लेकर सहायक आयुक्त तक के 2,024 अधिकारी और 15 डिप्टी कमिश्नर शामिल हैं.

Advertisement

यातायात पुलिस द्वारा जारी अधिसूचनाओं में महानगर में वाहनों के सुचारू रूप से चलने के लिए कई कदम सूचीबद्ध किए गए हैं, जिनमें कुछ दिनों तक भारी वाहनों पर प्रतिबंध भी शामिल है. अधिकारी ने आगे कहा कि 21,24,26 और 29 सितंबर को दक्षिण मुंबई में निजी बसों और भारी वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध रहेगा. वहीं, 19 से 29 सितंबर के बीच, सभी प्रकार के भारी वाहनों को आधी रात से सुबह 7 बजे के बीच संचालन की अनुमति है, सिवाय 21,24,26 और 29 सितंबर को दक्षिण मुंबई मे. अधिकारी ने बताया कि विसर्जन के दिन (28 सितंबर) पुलिस की बड़ी संख्या में तैनाती की गई है 

Advertisement

इस बार चंद्रयान-3 के प्रक्षेपण से लेकर अयोध्या के राम मंदिर, योद्धा-राजा छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 350 वीं वर्षगांठ तक की थीम पर तैयार पंडाल मुंबई के पंडालों में देखने को मिलेंगे.

Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India vs Australia 5th Test: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया
Topics mentioned in this article