गणेश चतुर्थी पर नन्हे मुन्नों के साथ करें ऐसा फोटोशूट, यादगार बन जाएगा यह खास लम्‍हा

अगर बात हो गणेश चतुर्थी की, तो क्‍यों न इस बार अपने लाडले का एक प्‍यारा सा गणेश चतुर्थी बेबी फोटोशूट (Baby Photoshoot Idea) किया जाए? यकीन मानिए, ये तस्‍वीरें आपके लिए जिंदगीभर की खूबसूरत यादें बन जाएंगी.  

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
गणेश चतुर्थी पर कीज‍िए यह प्‍यारा सा फोटोशूट.

Ganesh Chaturthi Photoshoot Idea: जब घर में एक नन्हा मुन्‍ना होता है, तो हर त्‍योहार का मजा दोगुना हो जाता है. बच्‍चे की मासूम मुस्‍कान और क्‍यूट हरकतें किसी भी मौके को खास बना देती हैं. ऐसे में अगर बात हो गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi Kab Hai) की, तो क्‍यों न इस बार अपने लाडले का एक प्‍यारा सा गणेश चतुर्थी बेबी फोटोशूट (Baby Photoshoot Idea) किया जाए? यकीन मानिए, ये तस्‍वीरें आपके लिए जिंदगीभर की खूबसूरत यादें बन जाएंगी.  हो सकता है आपको लगे कि इतना सब घर पर करना मुश्किल है. लेकिन सही आइडियाज और थोड़ी सी तैयारी से यह बेहद आसान और मजेदार बन सकता है. तो चलिए जानते हैं कि गणेश चतुर्थी पर बेबी फोटोशूट क्‍यों खास होता है और आप इसे किन किन तरीको से यादगार बना सकते हैं.

जान‍िए क‍िस सवाल का जवाब देकर म‍िस यून‍िवर्स इंड‍िया जीतीं मन‍िका विश्वकर्मा, हर लड़की को पता होना चाह‍िए यह जवाब

क्‍यों खास है गणेश चतुर्थी फोटोशूट

  • गणेश चतुर्थी सिर्फ पूजा का पर्व नही है, बल्कि परिवार के साथ बिताए खुशनुमा लम्हों का भी त्‍योहार है. बच्‍चे के लिए यह पहली या शुरुआती गणेश चतुर्थी होती है. जिसे फोटो में कैद करना आपके लिए सालों तक संजोने लायक यादगार बन सकता है.
  • पारंपरिक कपड़े, फूलो की सजावट, और भगवान गणेश से जुड़े प्‍यारे प्रॉप्‍स मिलकर फोटोशूट को और भी जीवंत बना देते हैं. सबसे बड़ी बात इन तस्‍वीरों को देखकर आपके बच्‍चे को भी बड़े होने पर मजा आएगा कि उसकी पहली गणेश चतुर्थी कैसी रही थी.

Featured Video Of The Day
Flash Floods: आफत की बारिश से Rajasthan, Gujarat, Mumbai में सब कुछ डूबा, कब मिलेगी जलजले से राहत