Juhi Parmar से सीखिए सब्जियों से कैसे बनाए जा सकते हैं Eco-Friendly Ganesha, मिनटों में बनकर होंगे तैयार 

Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी पर आप भी घर पर इको-फ्रेंडली गणपति बप्पा बना सकते हैं. एक्ट्रेस Juhi Parmar की इस वीडियो से सब्जियों की मदद से बनाएं गणपति.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Ganesh Chaturthi Eco-Friendly Idol: इस तरह बनाएं इको-फ्रेंडली गणेश जी.

Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी पर भक्त पूरे मनोभाव से घर में भगवान गणेश की स्थापना करते हैं. इस पर्व की खासियत है कि इसमें श्रद्धा और विश्वास को सबसे ऊपर रखा जाता है और प्रकृति को ध्यान में रखते हुए को जितने इको-फ्रेंडली (Eco-friendly) तरीके से मनाया जा सके उतने की कोशिश की जाती है. टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस जूही परमार (Juhi Parmar) भी बप्पा को घर में विराजती हैं लेकिन उनका तरीका थोड़ा अलग है. अपनी लेटेस्ट वीडियो (Video) में वे अपनी बेटी के साथ सब्जियों से गणपति (Vegetable Ganpati) बनाते हुए दिख रही हैं. आप भी जूही की ही तरह घर में गणपति बनाकर इको-फ्रेंडली गणेश चतुर्थी मना सकते हैं. 

केले के साथ-साथ इसके छिलके भी चेहरे पर दिखाते हैं कमाल का असर, लौट आता है खोया हुआ निखार 

सब्जियों से बने गणपति 

  1. गणपति बनाने के लिए जूही ने सबसे पहले 2 टमाटर लिए हैं. 
  2. एक बड़े आकार के टमाटर को लेकर उसके ऊपर छोटे आकार का टमाटर रखें. 
  3. टूथपिक की मदद से दोनों टमाटर एक-दूसरे के ऊपर बिना दिक्कत टिके रहेंगे. 
  4. इसमें बाद 4 परवल लें और उन्हें बप्पा (Ganpati Bappa) के हाथ और पैर बनाने के लिए नीचे वाले टमाटर पर लगाएं. परवल का आकार टमाटर के हिसाब से बिल्कुल हाथ-पैरों के आकार का होना चाहिए. 
  5. इसके बाद गाजर लें और उसका पतला वाला ऊपरी हिस्सा लें और टूथपिक की मदद से टमाटर के ऊपर रखें जिससे बप्पा की टोपी बन जाए. 
  6. इसके बाद हरी मिर्च से सूंड बनाएं. 
  7. गाजर को कान के आकार में काटकर बप्पा के कान बनाएं. 
  8. अब आखिर में ब्लैक मार्कर की मदद से बप्पा की आंखें और माथे पर टीका बनाएं. लीजिए तैयार हैं गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के लिए आपके इको-फ्रेंडली गणपति बप्पा. 

अन्य इको-फ्रेंडली गणेश 


जूही परमार के बताए तरीके के अलावा और भी कई तरह से इको-फ्रेंडली गणपति बनाए जा सकते हैं.

चॉक्लेट गणपति 

गणेश जी को चॉक्लेट की मदद से भी बनाया जा सकता है. चॉक्लेट मोल्ड बाजार से खरीदा जा सकता है. समुद्र की जगह गणेश जी की इस मूर्ति को घर में दूध में डुबाया जाता है और पिघली हुई चॉक्लेट को प्रसाद के रूप में बांटा जाता है. 

Advertisement

प्लांट गणपति 

पौधों और उनके पत्तों की मदद से इन गणपति (Plant Ganpati) को बनाते हैं. यह सचमुच पर्यावरण के लिए सबसे अच्छे साबित होने वाली प्रतिमा बनती हैं. इस तरह के गणपति बनाने के ट्यूटोरियल्स यूट्यूब पर उपलब्ध होते हैं. 

Advertisement

अखबार गणपति 

इस तरह की प्रतिमा के लिए अखबार को गणपति के अलग-अलग हिस्से के आकार का शेप देकर चिपकाया जाता है. इसके अलावा पेपर मैश का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.  

Advertisement

बच्चों की आंखें लापरवाही बरतने पर हो सकती हैं कमजोर, जानिए किस उम्र से शुरू कर देना चाहिए Eye Checkup करवाना 

Advertisement

ट्विन टावर ध्‍वस्‍त : नजदीकी इमारतें सुरक्षित, एटीएस विलेज की 10 मीटर बाउंड्री टूटी

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: इजरायल के PM Benjamin Netanyahu का बड़ा बयान, सीजफायर पर रख डाली ये शर्त