गणेश चतुर्थी पर एक्ट्रेस Tina Datta ने बनाए बिस्कुट और मिर्च से गणपति बप्पा, देखकर आप भी कहेंगे वाह!

Ganesh Chaturthi 2022: टीवी की मशहूर अदाकारा टीना दत्ता पर भी खूब चढ़ा है गणेश चतुर्थी का रंग. देखिए कैसे चुटकियों में बिस्कुट से बना दिए टीना ने गणपति. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Tina Datta की कलाकारी देख आप भी बनाने लगेंगे उनकी ही तरह गणपति बप्पा. 
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इस तरह बनाइए इको-फ्रेंडली गणपति.
  • टीना बता दिखा रही हैं अपना टैलेंट.
  • बिस्कुट से बनाए टीना ने गणपति.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Ganesh Chaturthi 2022: गणेश उत्साह सभी में खूब देखने को मिल रहा है और इससे टीवी जगत के सितारे भी अछूते नहीं हैं. टीना दत्ता (Tina Datta) भी इसी सूची में शामिल हैं. टीना ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर हाल ही में एक वीडियो शेयर की है जिसमें वे गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) की प्रतिमा बना रही हैं. इस प्रतिमा की खासियत यह है कि टीना ने इसे बिस्कुट, सूखी लाल मिर्च और कुछ पत्तों और सूखे फूल से बनाया है. इतना ही नहीं टीना ने बप्पा के मूशक को भी बिस्कुट से बनाया है. 

Juhi Parmar से सीखिए सब्जियों से कैसे बनाए जा सकते हैं Eco-Friendly Ganesha, मिनटों में बनकर होंगे तैयार 


ईको फ्रेंडली (Eco-Friendly) गणपति बप्पा बनाने के लिए टीना ने सबसे पहले गोल वाले बिस्कुट लिए हैं एक गोलाकर बिस्कुट से टीना ने गणेश जी का सिर बनाया है और दूसरे से उनका धड़. इसके बाद एक बिस्कुट के दो टुकड़े कर टीना ने गणपति बप्पा के कान बनाएं हैं और मुकुट व हाथों के लिए हरे पत्तों का इस्तेमाल किया है.

Advertisement

फिर सूंड और तिलक के लिए टीना ने सूखी लाल मिर्च ली है और बिस्कुट के छोटे टुकड़ों से गणपति के पैर और मूशक बनाए हैं. आंखें बनाने के लिए टीना ने काली बिंदी का इस्तेमाल किया है. आप भी टीना की तरह घर पर बड़ी ही आसानी से गणपति बना सकते हैं. 

Advertisement

National Nutrition Week: बच्चों की डाइट में जरूर करें शामिल ये 4 पोषक तत्व, नहीं होंगी सेहत से जुड़ी दिक्कतें  

Advertisement


हालांकि, टीना अकेली एक्ट्रेस नहीं हैं जो इतने अनोखे तरीके से गणपति बप्पा बनाकर दिखा रही हैं. जूही परमार (Juhi Parmar) भी अपनी बेटी के साथ सब्जियों से गणेश जी बनाकर दिखा चुकी हैं. जूही ने गणपति बनाने के लिए टमाटर और गाजर जैसी सब्जियों को लिया था. सब्जियों को आपस में जोड़ने के लिए जूही ने टूथपिक का इस्तेमाल किया. आप चाहें को जूही का आइडिया भी अपना सकते हैं.  

Advertisement

देश के कई राज्यों में धूमधाम से मनाया जा रहा है गणेश चतुर्थी का त्योहार

Featured Video Of The Day
Top News | Kolkata Rape Case: पीड़िता ने गिड़गिड़ाकर मांगा इन्हेलर.. Court में बड़े खुलासे | Monojit
Topics mentioned in this article