Gandhi Jayanti 2022: बच्चों को सिखाएं गांधी जी के ये 5 आदर्श, बापू से जीवन की सीख ले पाएंगे बच्चे

Mahatma Gandhi Jayanti 2022: बापू के जीवन से जुड़ी ऐसी कई बातें हैं जो बच्चों को सिखाई जा सकती हैं. इनमें गांधी जी के आदर्श और जीवन से जुड़ी सीख भी शामिल है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Gandhi Jayanti 2022: बापू से बच्चे सीख सकते हैं कई बातें. 

Gandhi Jayanti 2022: महात्मा गांधी को संसार बापू के नाम से जानता है. बच्चों को स्कूल में हर साल बापू के आदर्शों, अहिंसा और सत्य, पर चलने का महत्व समझाया जाता है. लेकिन, और भी कई जीवन से जुड़ी सीख (Life Lessons) हैं जिन्हें बच्चों को सिखाया जा सकता है. हर साल 2 अक्टूबर का दिन महात्मा गांधी यानी मोहनदास करमचंद गांधी (Mohandas Karamchand Gandhi) की जन्मतिथि के रूप में मनाया जाता है. बापू का जन्म 1989 में पोरबंदर, गुजरात में हुआ था और अपने जीवन के 21 वर्ष उन्होंने साउथ अफ्रीका में बिताए थे. निम्न बापू के जीवन से जुड़ी और खुद बापू के द्वारा सिखाई गई वो बातें हैं जो आप भी अपने बच्चों को समझा-सिखा सकते हैं. 

World Heart Day: थोड़ी सी सावधानी और बचाव के साथ ही सही डाइट से रखें दिल की दिक्कतों को दूर 

महात्मा गांधी से मिलने वाली जीवन की सीख | Life Lessons From Mahatma Gandhi 

अंहिसा 


अहिंसा परमो धर्म के आदर्श पर चलने वाले गांधी जी (Gandhi Ji) का मानना था कि हिंसा किसी भी बात का जवाब नहीं हो सकती. अगर कोई मुश्किल या अनबन है तो उसे अहिंसा से सुलझाने का प्रयास करना चाहिए. इसी से शांति बनी रह सकती है. 

Advertisement

दृणता 


जीवन में यदि व्यक्ति कुछ ठान ले तो चाहे कुछ भी हो जाए उसे अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए हर कोशिश करनी चाहिए. यह व्यक्ति की दृणता ही है जो उसे हर कठिनाई से लड़ने और पार पाने की शक्ति देती है. यही दृणता गांधी जी के कई आंदोलनों में भी देखने को मिलती है. 

Advertisement

बराबरी 


गांधी जी कभी किसी को जात-पात से तोलकर नहीं देखते थे, उनके लिए हर व्यक्ति बराबर था. हमें भी अपने बच्चों (Children) को बराबरी का पाठ पढ़ाना चाहिए भेदभाव का नहीं. ऊंच-नीच का पापड़ा खेलने की उम्र में बच्चों के मन में व्यक्ति या समुदाय के ऊंचे या नीचे होने जैसी बातें कभी नहीं आनी चाहिए. 

Advertisement

सब्र 


 व्यक्ति अगर सब्र रखेगा तो उसे अपने कर्मों का फल भी अवश्य मिलेगा. कुछ अच्छा काम करके आप तुरंत ही उसका फल नहीं पा सकते या फिर आपकी मेहनत का फल भी आपको तुरंत नहीं मिल सकता. बच्चों में सब्र करने के गुर होने चाहिए. 

Advertisement

सत्य 


झूठ और कपट से जितना दूर रहा जाए उतना बेहतर है. सच (Truth) बोलने वाला व्यक्ति अपनी बात सिर्फ एक बार कहता है लेकिन झूठे व्यक्ति को पचास बार पचास अलग झूठ बोलने पड़ते हैं और झूठ का सिलसिला कभी खत्म नहीं होता है. 

Awareness of Food Loss and Waste: क्या आप भी थाली में खाना छोड़ने वालों में से हैं, अगर हां तो यह खबर आपके लिए ही है

काले रंग के को-ऑर्ड सेट में स्पॉट हुईं अनन्या पांडे

Featured Video Of The Day
Kota में 24 घंटे में 2 छात्रों ने दी जान, 15 दिनों 6 छात्रों ने की खुदकुशी | Rajasthan News
Topics mentioned in this article