Heart Attack: हाल ही में भाजपा लीडर और रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) की प्रतिभागी सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की हार्ट अटैक आने से गोआ में सोमवार रात मृत्यु हो गई. वहीं, जाने-माने कोमेडियन रोजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) को भी हाल ही में हार्ट अटैक आया और मशहूर सिंगर केके ने चलते शो के दौरान हार्ट अटैक से दम तोड़ दिया. इन हालिया घटनाओं को देखते हुए हार्ट अटैक और कार्डियाक अरेस्ट (Cardiac Arrest) को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है जिस चलते यह और भी जरूरी हो जाता है कि हम हार्ट अटैक के शुरुआती लक्षणों को पहचान लें इससे पहले कि बहुत देर हो जाए.
Weight Loss Drink: वजन कम करने के लिए घर पर बनाएं यह ड्रिंक, तेजी से पिघलने लगेगी पेट की चर्बी
हार्ट अटैक के शुरूआती लक्षण | Heart Attack Early Symptoms
- हार्ट अटैक से पहले सीने में अक्सर दर्द (Chest Pain), कड़ापन और भारीपन महसूस हो सकता है.
- ऐसा महसूस हो सकता है कि दर्द छाती से बांह तक महसूस हो रहा है.
- सिर घूमता हुआ लगता है.
- सांस फूलने (Shortness of breath) लगती है और कई बार सांस लेने में तकलीफ महसूस होती है.
- जी मिचलाना और उल्टी जैसा लगना भी इसके लक्षण हैं.
- एंजाइटी और पैनिक अटैक महसूस होता है.
- खांसी आती है.
- कई लोगों को सीने में अचानक और तेज दर्द उठता है और बीमार महसूस होता है. ऐसे में डाक्टर की तुरंत सलाह लेना बेहद जरूरी है.
कार्डियाक अरेस्ट दिल की ही एक बीमारी है लेकिन हार्ट अटैक से थोड़ी भिन्न है. कार्डियाक अरेस्ट होने पर दिल अचानक से काम करना बंद कर देता है. इसे ही सडन कार्डियाक अरेस्ट (Sudden Cardiac Arrest) कहते हैं.
कार्डियाक अरेस्ट से पहले लोगों में निम्न लक्षण नजर आ सकते हैं.
- सांस लेने में तकलीफ होना.
- हिलने-डुलने में परेशानी होती है.
- व्यक्ति को छुअन या किसी से की जा रही बातचीत का एहसास नहीं होता.
त्वचा पर निखार और चमक लाती है यह लाल चीज, दूध में मिलाकर पीने पर दिखता है कमाल का असर
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.