Happy Friendship Day 2023: फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को विश कीजिए इन खास संदेशों से, पुराने दिनों की यादें हो जाएंगी ताजा

Friendship Day 2023: इस दोस्ती दिवस पर अपने करीबी दोस्तों को हैप्पी फ्रेंडशिप डे के मैसेज भेजकर आप भी उनके चेहरों पर मुस्कुराहट ला सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
International Friendship Day Wishes: 'दोस्ती की है निभानी तो पड़ेगी' जैसे खास संदेश आप भी भेज दीजिए अपने यार-दोस्तों को. 

Happy Friendship Day 2023: दोस्तों के साथ सबकुछ अच्छा लगता है और दोस्त ना हों तो सब बुरा. आखिर दोस्ती होती भी तो ऐसी है कि एक गिरे तो दूसरा हंसता जरूर है लेकिन अगली बार गिरने से बचा भी लेता है. दोस्तों (Friends) से दिल की बातें कहकर लगता है जैसे हर गम हल्का हो गया है और जब महीने भर दोस्तों से मुलाकात नहीं होती तो जिंदगी उदासीन लगने लगती है. आज इसी दोस्ती का दिन है, आज दोस्तों का दिन है. हर साल भारत में अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाते हैं. अगर आप भी आज 6 अगस्त के दिन फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट कर रहे हैं तो यहां कुछ विशेज और मैसेजेस दिए गए हैं जो आप अपने दोस्तों को भेज सकते हैं. 

चावल के पानी को चेहरे पर लगाते समय रखें इन 7 बातों का ख्याल, त्वचा की चमक देखने लायक होगी 

हैप्पी फ्रेंडशिप डे विशेज | Happy Friendship Day Wishes 

दोस्ती आम है लेकिन ऐ दोस्त
दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से। 
हफ़ीज़ होशियारपुरी

बदल सी गयी है अब यह ज़िन्दगी,
लेकिन वो दोस्त वही पुराने हैं,
किसी दिन की मोहताज नहीं यह यारी,
हमारे दोस्ती के तो ज़माने हैं. 
हैप्पी फ्रेंडशिप डे ! 

Advertisement

भगवान जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता है
उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता है. 
हैप्पी फ्रेंडशिप डे ! 

Advertisement

बिना पंख के उड़ने का ख्वाब होती है,
दोस्ती की दुनिया भी लाजवाब होती है. 
हैप्पी फ्रेंडशिप डे ! 

रिश्ता बनाया था जिन्हे यार बोलकर
वो वक्त के साथ परिवार बन गए. 
हैप्पी फ्रेंडशिप डे ! 

खुशियां खरीदने गए थे बाजार में
और मुलाकात दोस्तों से हो गई. 
हैप्पी फ्रेंडशिप डे ! 

नोटों से ज्यादा दोस्त कमाए हैं
सारे ही कमल के हैं, जितने भी बनाये हैं.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे ! 

प्यार खूबसूरत होता है
लेकिन दोस्ती उस से भी कही ज्यादा. 
हैप्पी फ्रेंडशिप डे ! 

एक मित्र आपकी बात को सुनता है,
एक अच्छा दोस्त वह भी सुन लेता है
जो आप नहीं कहते हैं. 
हैप्पी फ्रेंडशिप डे ! 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament Session: संसद में हुई धक्कामुक्की में घायल सांसदों से PM Modi ने की बात | Breaking News