Influencer ने बताया दुनिया के सबसे खुशहाल देश Finland में कैसे कर सकते हैं बिल्कुल फ्री Vocational Course

Vamia University, Finland : लोग विदेश में जाकर पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं उनके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. असल में फिनलैंड की वामिया यूनिवर्सिटीने इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए 4 वोकेशनल कोर्स लॉन्च किए हैं जिसकी कोई फीस नहीं है.  

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Vamia University ने कुक, वेटर/वेटरस, मेकेनिस्ट और प्लेटर वेल्डर कोर्स जारी किए हैं.

International vocational free course : जो लोग विदेश में जाकर पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं उनके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. असल में दुनिया के सबसे खुशहाल देश फिनलैंड की वामिया यूनिवर्सिटी ( Vamia University, Finland) ने इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए 4 वोकेशनल कोर्स (vocational course in Finland) लॉन्च किए हैं जिसकी कोई फीस नहीं है.  इसकी जानकारी इंफ्लूएंसर देसी फिरंगी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है.  ऐसे में चलिए जान लेते हैं इस कोर्स के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं, क्या योग्यता है, रजिस्ट्रेशन फीस कितनी है आदि.

कैसे करें फ्री वोकेशनल कोर्स के लिए अप्लाई

आपको बता दें कि इस कोर्स को यूनिवर्सिटी ने जनवरी में लॉन्च किया है. इस कोर्स के लिए आप मार्च एंड के पहले तक अप्लाई कर सकते हैं. आपको बता दें कि यह कोर्स अगस्त महीने में शुरू कर दिया जाएगा.

कौन-कौन से हैं कोर्स

  •  वामिया यूनिवर्सिटी ने कुक, वेटर/वेटरस, मेकेनिस्ट और प्लेटर वेल्डर कोर्स जारी किए हैं. इन चारों वोकेशनल कोर्स के लिए आपको इंग्लिश आना कंपल्सरी है.

  • इस कोर्स के लिए आपका 18 साल का होना जरूरी है. इसके अलावा आपके पास वैरिफाइड एजुकेशनल सर्टिफिकेट कॉपीज भी होनी चाहिए. ये सारे डॉक्यूमेंट्स इंग्लिश, फिनिश और स्वीडिश में अनुवादित होने चाहिए आप इन कोर्स से जुड़ी सारी जानकारी https://vamia.fi/en/how-to-apply/ की वेबसाइट प्राप्त कर सकते हैं . 

  • वहीं, आपको बता दें कि फिनलैंड में रहकर पढ़ने के लिए आपको अपने बैंक एकाउंट का सारा विवरण देना होगा फिनलैंड की इमेग्रेशन ऑफिस में जाकर. आपको दिखाना होगा की आपके पास पर्याप्त पैसा है फिनलैंड में रहकर पढ़ाई करने का. इमिग्रेशन से जुड़े और नियमों की जानकारी आप इस वेबसाइट पर विजिट कर पा सकते हैं- 

  • इस कोर्स के लिए आपकी फिजिकल कंडीशन अच्छी होनी चाहिए. आपके पास मेडिकल सर्टिफिकेट की एक प्रति होनी जरूरी है इस अप्लिकेशन को अप्लाई करने के लिए. वहीं,  आपके पास वैलिड पासपोर्ट की कॉपी होनी जरूरी है नहीं तो अप्लिकेशन कैंसिल हो जाएगा.

  • इस कोर्स के लिए अप्लाई करने से पहले आपका एक इंगलिश टेस्ट लिया जाएगा जिसमें आपके मिनिमम 85 प्वाइंट्स आने चाहिए इसको क्वालीफाई करने के लिए. 
     
Featured Video Of The Day
Delhi Election: CM Yogi का Kejriwal को चैलेंज, कहा- जरा यमुना में मंत्रियों के साथ स्नान करके दिखाएं