नयी दिल्ली:
सौदर्य प्रसाधन कंपनी हिमालय ने पुरुषों के पिंपल्स को दूर करने के लिए एक नया फेस वॉश मेन पिंपल क्लियर नीम फेस वॉश लांच किया है जो साबुनमुक्त, हर्बल फॉर्मुलेशन है। इसमें नीम और प्राकृतिक सैलिसिलिक एसिड का एक्सट्रैक्ट है, जो पिंपलस को दूर करने के लिए एंटीबैक्टीरियल एवं एंटीसेप्टिक विशेषताओं से युक्त है।
कंपनी ने गुरुवार को एक बयान जारी कर बताया कि यह फेसवॉश पुरुषों की त्वचा के लिए बनाया गया है एवं इसमें व्हाईट
स्पाईस एक्टिव बूस्ट टेक्नॉलॉजी है, जो हर्बल एक्टिव्स के तीव्र एक्शन में मदद करती है।
इसमें मौजूद नीम त्वचा के संक्रमण, चकत्तों, पिंपलस एवं दाग को दूर करने में मदद करता है एवं प्राकृतिक सैलिसिलिक एसिड एक्सट्रैक्ट रोमछिद्रों को खोलकर पिंपलस से हुई क्षति को दूर करने में मदद करता है, जिससे स्वस्थ एवं दमकती हुई त्वचा प्राप्त होती है।
कंपनी ने गुरुवार को एक बयान जारी कर बताया कि यह फेसवॉश पुरुषों की त्वचा के लिए बनाया गया है एवं इसमें व्हाईट
स्पाईस एक्टिव बूस्ट टेक्नॉलॉजी है, जो हर्बल एक्टिव्स के तीव्र एक्शन में मदद करती है।
इसमें मौजूद नीम त्वचा के संक्रमण, चकत्तों, पिंपलस एवं दाग को दूर करने में मदद करता है एवं प्राकृतिक सैलिसिलिक एसिड एक्सट्रैक्ट रोमछिद्रों को खोलकर पिंपलस से हुई क्षति को दूर करने में मदद करता है, जिससे स्वस्थ एवं दमकती हुई त्वचा प्राप्त होती है।