कौन हैं 23 साल की मानसा वाराणसी जिनके सिर सजा Femina Miss India 2020 का ताज? इन्हें मानती हैं इंस्पिरेशन

Femina Miss India 2020: तेलंगाना के हैदराबाद की रहने वाली 23 वर्षीय मानसा वाराणसी (Manasa Varanasi) ने VLCC फेमिना मिस इंडिया 2020 का खिताब अपने नाम कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
23 वर्षीय मानसा वाराणसी ने VLCC फेमिना मिस इंडिया 2020 का खिताब अपने नाम कर लिया है.
नई दिल्ली:

Femina Miss India 2020: तेलंगाना के हैदराबाद की रहने वाली 23 वर्षीय मानसा वाराणसी (Manasa Varanasi) ने VLCC फेमिना मिस इंडिया 2020 का खिताब अपने नाम कर लिया है. 10 फरवरी को मुंबई में फैमिना मिस इंडिया 2020 (Femina Miss India 2020) का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया, जिसमें मिस इंडिया 2020 का ताज 23 वर्षीय मानसा वाराणसी से सिर सजा. मानसा वाराणसी के अलावा मान्या सिंह (Manya Singh) और मनिका शोकंद (Manika Sheokand) टॉप 3 में जगह बनाने में कामयाब रहीं.

कौन हैं मिस इंडिया 2020 मानसा वाराणसी?

मिस इंडिया 2020 का खिताब अपने नाम करने वाली मानसा का जन्म हैदराबाद में हुआ था. 23 साल की मानसा एक वित्तीय सूचना विनिमय विश्लेषक (Financial Information Exchange Analyst) हैं.  मानसा वाराणसी ने वासवी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग (Vasavi College of Engineering) से पढ़ाई की है. 

मिस इंडिया 2020 मानसा वाराणसी के अनुसार, बड़े होने के दौरान वह काफी शर्मीली थीं और वह भरतनाट्यम और संगीत के माध्यम से खुद को व्यक्त करना पसंद करती थीं.  

मानसा को किताबों, संगीत, योग में रुचि है. वह उन चीजों पर ध्यान देना पसंद करती हैं, जिनपर आमतौर पर लोगों का ध्यान नहीं जाता है. 

Advertisement

मानसा अपनी मां, दादी और छोटी बहन को अपने जीवन में तीन सबसे प्रभावशाली लोग मानती है. मानसा प्रियंका चोपड़ा जोनस से भी बहुत प्रेरित है, जो मिस वर्ल्ड 2000 पेजेंट की विजेता भी हैं.

Advertisement

ये थी मिस इंडिया 2020 जूरी
मिस इंडिया 2020 को नेहा धूपिया, चित्रांगदा सिंह, पुलकित सम्राट और प्रसिद्ध डिजाइनर जोड़ी फाल्गुनी और शेन पीक जैसे कलाकारों ने जज किया. 
 

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident: एक अफवाह और 14 की मौत... हादसे के बाद अब कैसे हैं हालात? | Pushpak Express
Topics mentioned in this article