डेंगू मलेरिया से बचना है तो घर की बालकनी या आंगन में लगाएं ये 5 पौधे, मच्छरों का आंतक हो जाएगा कम

Home remedy to get rid of mosquito : आपको बस इन 5 पौधों को अपने बगीचे में लगाना है, ये सजावटी होने के साथ मच्छरों को कम करने में मददगार होते हैं. आइए जानते हैं उनके नाम...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यहां बताए जा रहे पौधों से निकलने वाली गंध, मच्छरों को पसंद नहीं आती है.

Mosquitoes Repellent Plants : हर कोई जानता है कि मच्छर कितने परेशान करने वाले होते हैं.इनको काटने से जलन और खुजली शुरू हो जाती है साथ ही, डेंगू मलेरिया (Dengue Malaria home remedy) का भी जोखिम बढ़ जाता है. ऐसे में हम आपको यहां पर मच्छरों को दूर रखने के लिए पर्यावरण अनुकूल उपाय बता रहे हैं, जिससे आप आसानी से इन बीमारी फैलाने वाले कीटों से बचाव कर सकते हैं. आपको बस इन 5 पौधों को अपने बगीचे में लगाना है, ये सजावटी होने के साथ मच्छरों को कम करने में मददगार होते हैं. आइए जानते हैं उनके नाम...

बस सोयाबीन को ऐसे खाना कर दीजिए शुरू, दुबले शरीर में भर जाएगा मांस, 1 महीने में शरीर में अंतर आ सकता है नजर

मच्छर भगाने वाले पौधे

अफ्रीकी मैरीगोल्ड -  African Marigold

अफ्रीकी मैरीगोल्ड एक ऐसा वार्षिक फूल है, जो आसानी से लग जाता है. इसकी खुशबू मच्छरों को पसंद नहीं होती है, जिससे ये आपके आसपास नहीं फटकते हैं. 

Advertisement
सिट्रोनेला ओडोमस - Citronella odomus

सिट्रोनेला ओडोमस की पत्तियों से एक अलग तरह की गंध निकलती ,है जो मच्छर भगाने का काम करती है. ये पौधी किसी भी मौसम में पनप सकता है, जो उन्हें पूरे साल मच्छरों को दूर रखने के लिए बहुत उपयुक्त बनाता है.

Advertisement
नेप्टा प्लांट - Nepta Plant

इस पौधे में नेपेटालैक्टोन नामक आवश्यक तेल होता है. जो इसे सबसे प्रभावी मच्छर भगाने वाले पौधों में से एक बनाता है.

Advertisement
रोजमेरी - Rosemary

ये मच्छर भगाने के लिए भी बहुत अच्छे हैं. अगली बार जब आप बगीचे या बालकनी में बाहर हों, तो मच्छरों और कीड़ों को भगाने के लिए रोजमेरी की कुछ टहनियां वहां रख दें. 

Advertisement
तुलसी - Basil

यह एक  सुगंधित औषधिय पौधा है, जिसकी गंध मक्खियों और मच्छरों को दूर रखती है.इसे और अधिक प्रभावी बनाने के लिए पत्तियों को त्वचा पर रगड़ा जा सकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Ravindra Jadeja Press Conference Row: Virat के बाद अब Australia Media ने जडेजा को बनाया निशाना
Topics mentioned in this article