अंडमान और निकोबार के ये मंदिर हैं बहुत फेमस, एकबार जरूर करें विजिट

Travel tips : आप अगर अंडमान घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो फिर यहां के फेमस मंदिरों को जरूर एकबार विजिट करें.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राधा कृष्ण मंदिर: पोर्ट ब्लेयर में राधा कृष्ण मंदिर भगवान कृष्ण और राधा को समर्पित है.

Travel tips : अंडमान (Andaman and Nicobar islands) हर बीच लवर की ड्रीम डेस्टिनेशन है. लेकिन आपको लगता है कि अंडमान केवल समुद्र तटों और द्वीपों के बारे में है, तो आपका ऐसा सोचना गलत है. आप यहां पर खूबसूरत मंदिरों का भी दीदार कर सकते हैं. अगर अंडमान घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो फिर यहां के फेमस मंदिरों को जरूर एकबार विजिट करें.  इन मंदिरों के दर्शन करने से प्रकृति के बीच आध्यात्मिकता का अनुभव मिलता है. तो चलिए बिना देर किए जानते हैं उनके बारे में. 

श्री वेत्रिमलाई मुरुगन मंदिर: पोर्ट ब्लेयर का यह खूबसूरत मंदिर भगवान मुरुगन को समर्पित है, जिन्हें युद्ध और ज्ञान का देवता माना जाता है.

नवल काली मंदिर: पोर्ट ब्लेयर में एक और अवश्य देखने योग्य मंदिर, नवल काली मंदिर देवी काली को समर्पित है.

शंकराचार्य मंदिर: शंकराचार्य मंदिर आदि शंकराचार्य को समर्पित है. मंदिर एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है. यह स्थान आध्यात्मिकता चाहने वालों के लिए स्वर्ग है.

मध्यप्रदेश के ओरछा में ये 3 जगहें हैं घूमने के लिए बेस्ट, जरूर करें विजिट

श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर: श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी को समर्पित है. यह सुंदर मंदिर हर जगह से आने वाले भक्तों के लिए एक धार्मिक विश्राम स्थल है. यहां दिवाली और जन्माष्टमी बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है.

राधा कृष्ण मंदिर: पोर्ट ब्लेयर में राधा कृष्ण मंदिर भगवान कृष्ण और राधा को समर्पित है. यह मंदिर ईश्वरीय प्रेम का प्रतीक है. मंदिर की वास्तुकला कृष्ण के जीवन के दृश्यों को दर्शाने वाली नक्काशी और चित्रों को प्रदर्शित करने वाली आश्चर्यजनक है.

शिव मंदिर: शिव मंदिर पोर्ट ब्लेयर का एक अन्य प्रमुख धार्मिक आकर्षण है. यह मंदिर शिव की सुंदर मूर्ति के लिए प्रसिद्ध है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Bangladeshi Violence: Hema Malini ने लोकसभा में उठाया Chinmay Das की गिरफ्तारी का मुद्दा