मोटे चेहरे को एक्सपर्ट के बताए इन 4 तरीकों से कर सकते हैं पतला, एक हफ्ते में दिखेगा फेस पर असर

Tips For Slim Face in Hindi : इस लेख में हम आपको डॉक्टर प्रियंका द्वारा अपने इंस्टाग्राम पेज पर साझा किए 4 फेशियल एक्सरसाइज के बारे में बताएंगे, जो आपको चेहरे को परफेक्ट शेप देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Face yoga : आपको अपनी जीभ को 10 बार राइट और 10 बार लेफ्ट की तरफ ले जाना है.

Facial exercise by expert : क्या आपका चेहरा मोटा है? ऐसा महसूस हो रहा है कि आपकी त्वचा थोड़ी ढीली या झुर्रियों वाली दिख रही है? तो आपको बता दें कि चेहरे के व्यायाम या चेहरे का योग करने से आपके चेहरे की मांसपेशियों को मजबूत बनाने में मदद मिलती है, जिससे आपकी त्वचा जवां और तरोताजा दिख सकती है. इस लेख में हम आपको डॉक्टर प्रियंका द्वारा अपने इंस्टाग्राम पेज पर साझा किए 4 फेशियल एक्सरसाइज (Jaw line exercise) के बारे में बताएंगे जो आपको चेहरे को परफेक्ट शेप देंगे. इनको आप रूटीन में करना शुरू कर दीजिए तो फिर 1 हफ्ते में ही फेस पर अंतर नजर आ सकता है.

मोटे चेहरे को कैसे करें पतला

एक्सपर्ट की बताई 4 फेशियल एक्सरसाइजगुब्बारे की तरह मुंह फुलाएं

आपको अपने फेस को शेप में लाना है, तो फिर आप बैलून की तरह अपने मुंह को कुछ-कुछ सेकेंड के लिए फुलाएं. इसको आप एक सेट में दस बार करें. इससे आपके चेहरे पर ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होगा. जिससे चेहरे पर चमक भी आएगी और शेप भी. 

Advertisement

घर की दीवारों और फर्नीचर में लग गए हैं दीमक, यहां जानिए इन्हें मारने की सस्ती दवा, एकबार में जड़ से होगा खात्मा

Advertisement
टंग लेफ्ट राइट

दूसरी एक्सरसाइज है टंग को लेफ्ट और राइट करना. आपको अपनी जीभ को 10 बार राइट और 10 बार लेफ्ट की तरफ ले जाना है. इससे भी चेहरे को अच्छा शेप मिलता है. इससे रिंकल्स और फाइन लाइन कम होती हैं. यह एक्सरसाइज भी बहुत असरदार है चेहरे को सुंदर आकार देने के लिए.

Advertisement
मुंह खोलना और बंद

फिर आपको मुंह को खोलना और बंद करना है. इसको भी आपको 10 बार करना है. यह भी आपकी जॉलाइन उभारने का काम करता है. 

Advertisement
चिन को प्रेस करें

फिर आपको अपनी चिन को प्रेस करते हुए दोनों हाथों से कान तक ले जाना है. इसे भी आपको 10 बार करना है. इसके अलावा आपको मुंह में पानी भरकर गरारा करना है. ये सारी एक्सरसाइज आप दिन में किसी भी समय कर सकते हैं. आप इन फेशियल एक्सरसाइज को नियमित कर लेते हैं, तो आपके चेहरे का खोया निखार 1 हफ्ते में नजर आने लगेगा.  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Sawan 2024 Date: इस शुभ योग में होगी सावन की शुरुआत, पंडित से जानें सही तिथि

Featured Video Of The Day
Parliament Session: संसद में हुई धक्कामुक्की में घायल सांसदों से PM Modi ने की बात | Breaking News