ऑयली स्किन से निजात पाने के लिए पुदीने का फेस पैक करें चेहरे पर अप्लाई

Mint face pack : इसके कूलिंग गुण आपकी स्किन को ठंडक पहुंचाने के साथ-साथ चेहरे पर पड़े पिंपल के जिद्दी दाग-धब्बों को हल्का कर सकते हैं और एक्ने, रिंकल से भी छुटकारा दिलाने में मदद करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और त्वचा को रिजुवेनेट करता है.

Pudina Face pack :  पुदीने की पत्तियों को आप चटनी बनाने में इस्तेमाल करें या फिर जूस में इसका स्वाद आपको तरोताजगी से भर देता है. हालांकि आप अब तक इसके खाने के फायदों के बारे में ही जानते होंगे, लेकिन क्या आपने कभी पुदीने को स्किन केयर रूटीन में शामिल करने के बारे में सोचा है? अगर आपका जवाब न है, तो इस गर्मी इसका फेस पैक जरूर अप्लाई करें. इसके कूलिंग गुण आपकी स्किन को ठंडक पहुंचाने के साथ-साथ चेहरे पर पड़े पिंपल के जिद्दी दाग-धब्बों को भी हल्का कर सकते हैं और एक्ने, रिंकल जैसी समस्याओं से भी छुटकारा दिला सकते हैं. यह फैस पैक ऑयली स्किन वालों को तो जरूर आजमाना चाहिए. आइए जानते हैं कैसे तैयार किया जाता है पुदीने का फेस पैक.

वेट लॉस जर्नी में इस तरीके से खाएंगी मखाना तो 32 की कमर 1 महीने में हो जाएगी 28

मिंट फेस पैक

- इसको बनाने के लिए आपको 10-12 पुदीने की पत्तियां और 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस चाहिए. 

- पुदीने के पत्तियों को सबसे पहले पीसकर पेस्ट तैयार कर लीजिए, फिर इसमें नींबू का रस मिला दीजिए अच्छे से. अब आपका फेस पैक तैयार है. इसे आप अब चेहरे से लेकर गर्दन तक अच्छे से लगा लीजिए. आप इस पैक को 15 मिनट तक लगाकर रखें. इसके बाद आप ठंडे पानी से पैक को साफ कर लीजिए. 

- मिंट के पोषक तत्व - मेंथोल कंपाउंड एंटीऑक्सीडेंट, सैलिसिलिक एसिड, विटामिन ए, एस्ट्रिनजेंट मौजूद होता है.

पुदीना फेस पैक के फायदे

इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है.
यह त्वचा को रिजुवेनेट करता है.
इससे डैमेज स्किन रिपेयर होता है.
छिद्रों को साफ कर देता है और उन्हें टाइट भी करता है.
ब्लैक हेड्स से छुटकारा दिलाता है. 

यह भी ट्राई करें

- इसके अलावा आपको 2 चम्मच नीम के पावडर में 1 चम्मच दही मिलाकर फेस पर लगा लेना है. फिर 15 मिनट बाद धो लीजिए. इससे भी चेहरे की चिकनाई कम होगी. 

- आपको इस फेस मास्क को बनाने के लिए एक चम्मच बेसन में, एक छोटी पाउच कॉफी पावडर, एक छोटी चम्मच शहद और कुछ ड्रॉप्स नींबू के रस मिला लीजिए. अब इनको अच्छे ढंग से मिलाकर चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाकर रखिए. फिर साफ पानी से फेस को धो लीजिए. आपके चेहरे से डेड स्किन निकल आएंगी जिससे फेस बिल्कुल साफ और मुलायम नजर आएगा, इसके लिए पार्लर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Justin Trudeau के Resign के बाद Canada को नया नेता चाहिए, क्या सुधरेंगे India-Canada Relations?
Topics mentioned in this article