चेहरे के दाग-धब्बों को जल्दी कैसे हटाएं? दादी ने शेयर किया कमाल का नुस्खा, मुलेठी में मिलाकर लगा लें 2 चीजें और देखें असर

Face Pack For Dark Spots At Home: डार्क स्पॉट्स के लिए सबसे अच्छा घरेलू फेस मास्क कौन सा है, जानिए यहां. दादी का बताया यह नुस्खा आपकी इस डार्क स्पॉट्स की दिक्कत को दूर कर देगा और स्किन भी निखर जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Chehre Ke Dhabbe Kaise Hataye: चेहरे के धब्बे कैसे हटाएं यह जान लीजिए यहां.

Dark Spots Home Remedies: चेहरे पर नजर आने वाले दाग-धब्बे किसी को भी अच्छे नहीं लगते हैं. इन धब्बों की वजह से चेहरे का निखार दबा-दबा लगता है और ग्लो कहीं खो सा जाता है. ऐसे में अगर आप भी चेहरे पर दिखने वाले इन दाग-धब्बों या झाइयों (Pigmentation) से परेशान हैं तो यहां दिए नुस्खे को आजमाकर देख सकते हैं. यह नुस्खा इंस्टाग्राम पर फिजियोथेरैपिस्ट डॉ. आशना की दादी ने शेयर किया है. दादी ने चेहरे से दाग-धब्बे हटाने के लिए फेस पैक (Face Pack) बनाने का तरीका शेयर किया है. इस फेस पैक को आप भी घर पर बनाकर ट्राई कर सकती हैं और देख सकती हैं कि यह कितना असरदार है.

डैंड्रफ को जड़ से कैसे खत्म करें? एक्सपर्ट ने बताया दही में मिलाकर लगाएं यह एक मसाला, स्कैल्प की हो जाएगी सफाई

चेहरे के दाग-धब्बे कैसे हटाएं | What Is The Fastest Home Remedy For Dark Spots

दादी ने इस नुस्खे में बताया कि चेहरे पर मुलेठी का फेस पैक (Mulethi Face Pack) लगाने पर दाग-धब्बे हल्के होने लगते हैं. इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको सिर्फ 3 चीजों की जरूरत होगी. सबसे पहले एक चम्मच मुलेठी पाउडर (Mulethi Powder) में एक चम्मच दही और आधा चम्मच शहद मिलाएं और पैक तैयार करें. इस फेस पैक को चेहरे पर 10 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. दादी का कहना है कि इस फेस पैक से डार्क स्पॉट्स और एक्ने के निशान भी साफ हो जाएंगे.

Advertisement
कितनी देर लगाकर रखें ये फेस पैक?

मुलेठी का पाउडर धब्बों को हल्का करता है तो दही से त्वचा एक्सफोलिएट होती है और डेड स्किन सेल्स हट जाती हैं. वहीं, शहद (Honey) स्किन को गहराई तक नरिशमेंट देता है. इस फेस पैक को हफ्ते में 2 बार लगाया जा सकता है. त्वचा ग्लोइंग दिखने लगती है.

Advertisement
Advertisement
चेहरे से धब्बे हटाने के लिए फेस पैक्स (Which Face Pack Is Best For Dark Spots)
  • चेहरे से धब्बों को हल्का करने के लिए नीम का फेस पैक (Neem Face Pack) बनाकर लगाया जा सकता है. फेस पैक बनाने के लिए नीम के पाउडर में पेस्ट बनाने जितना शहद मिलाएं और पैक तैयार कर लें. इस फेस पैक को चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. चेहरा निखर जाता है.
  • बेसन का फेस पैक भी त्वचा को निखारता है और धब्बों को हल्का कर सकता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच बेसन में एक चम्मच टमाटर की प्यूरी और 2 चम्मच एलोवेरा जैल मिला लें. फेस पैक तैयार करके चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें.
  • पपीते का फेस पैक दाग-धब्बे (Daag Dhabbe) लाइट करने में असरदार होता है. फेस पैक बनाने के लिए पपीते का गूदा जस का तस चेहरे पर लगाया जा सकता है. आप चाहे तो पपीते के गूदे में ग्रीन टी मिला सकते हैं और फिर चेहरे पर लगा सकते हैं. इसे चेहरे पर 20 से 30 मिनट लगाए रखने के बाद धोकर हटा ले.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bitcoin History: Traditional Banking System से अलग, Global Currency की शुरुआत कैसे हुई? | Crypto
Topics mentioned in this article