आंखों के नीचे की त्वचा लगी है लटकने तो अब से फॉलो करें यह Eye care routine

Home remedy :  अगर आपकी आंखों के नीचे की त्वचा लटकने (under eye wrinkle) लगी है तो समय रहते उसका ध्यान दे लीजिए नहीं तो फिर उसमें कसावट लाना मुश्किल होगा.तो चलिए जानते हैं उन असरदार होम रेमेडी के बारे में जो आपकी आंखों की खूबसूरती को बरकरार रखेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Eye care tips : अंडे के सफेद भाग को आंखों के नीचे लगाने से स्किन में कसावट आएगी.

Home remedy for under eye wrinkles : आजकल लोगों का स्क्रिन टाइम बढ़ गया है जिसके कारण बहुत कम उम्र में आंखें कमजोर (weak eye) हो रही हैं. अगर आपकी आंखों के नीचे की त्वचा लटकने (under eye wrinkle) लगी है तो समय रहते उसका ध्यान दे लीजिए नहीं तो फिर उसमें कसावट लाना (skin tightening) मुश्किल होगा. तो चलिए जानते हैं उन असरदार होम रेमेडी (home remedy) के बारे में जो आपकी आंखों की खूबसूरती (eye care routine) को बेहतर करने का काम करेंगे. यहां पर हम स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं क्या करना है.

आंखों के नीचे की त्वचा कैसे करें टाइट

  • बहुत ज्यादा स्क्रीन टाइम बढ़ने के कारण कम उम्र में आंखों के नीचे झुर्रियां नजर आने लगी हैं. ऐसे में आप दही, शहद और गुलाब जल का मिश्रण तैयार करके आंखों के नीचे लगाकर रख लीजिए 20 मिनट के लिए.

  • खीरा और ककड़ी की स्लाइस को आंखों पर लगाकर रख सकती हैं. इससे आंखों को ठंडक भी मिलेगी और पफीनेस भी कम होगी. इसके अलावा आंखों के नीचे अनानास के जूस को लगाएं. इससे भी झुर्रियां कम होगी.

Butter milk में मिला लीजिए इस एक चीज का बीज शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे

  • अंडे के सफेद भाग को आंखों के नीचे लगाने से स्किन में कसावट आएगी. इसमें मौजूद पोषक तत्व स्किन को टाइट करने में सहायक होते हैं. वहीं, ऑलिव ऑयल से आंखों के नीचे मसाज करें, लाभ ही होंगे.

  • कैस्टर ऑयल से भी आंखों के नीचे झुर्रियां कम होती हैं. बस आपको इनको हथेलियों पर लेकर दो अंगुलियों से मसाज देना है. इसके अलावा आप एलोवेरा जैल को भी आंखों के नीचे लगाकर रख सकती हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

"मेरा नाम निसा है": Nysa Devgan ने पैपराजी को बताया कैसे पुकारें उनका नाम

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी का एक और CCTV फुटेज सामने आया
Topics mentioned in this article