विज्ञापन
This Article is From May 03, 2018

Viral Photo: जींस के नाम पर सिर्फ जेब और ज़िप, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप

यह एक्सट्रीम कट आउट जींस सिर्फ आगे से ही नहीं बल्कि पीछे से भी इतनी ही फटी हुई है और इसकी कीमत जान आप हैरान हो जाएंगे.

Viral Photo: जींस के नाम पर सिर्फ जेब और ज़िप, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप
इतनी फटी जींस नहीं देखी होगी आपने
नई दिल्ली: आपको याद होगा कुछ दिनों पहले ब्रैंड ज़ारा की रिप्ड जींस सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इस जींस को लेकर बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने भी ट्वीटर पर चुटकी ली थी. इस जींस का क्रेज़ ऐसा हुआ कि यह यूथ के बीच बहुत पॉपुलर हुई और आज भी कई लोग इसे पहने हुए नज़र आ जाते हैं. लेकिन अब इस जींस से भी ज्यादा फटी डेनिम मार्केट में आ गई है. इसे नाम दिया गया है एक्सट्रीम कट आउट जींस.

ये लो! अब मार्केट में आ गई ZARA की लुंगी, कीमत है 5 हजार रुपये

यह जींस लॉस एंजेल्स के डेनिम ब्रैंड कारमर की है. इनकी वेबसाइट पर यह जींस सेल के लिए अवेलेबल है. यह एक्सट्रीम कट आउट जींस सिर्फ आगे से ही नहीं बल्कि पीछे से भी इतनी ही फटी हुई है और इसकी कीमत जान आप हैरान हो जाएंगे. जी हां, इस एक्सट्रीम कट हाई रेज़ जींस की कीमत है 168 डॉलर यानी लगभग 11 हज़ार से ज्यादा. 

शॉपिंग करने गए ऋषि कपूर को आया गुस्सा! आखिर क्या देखा उन्होंने ऐसा

वहीं, यह जींस सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी हो रही है. लोग जमकर इसका मज़ाक बना रहे हैं. 
 
jeans

लाइफस्टाइल की बाकी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

देखें वीडियो - लालू के गांव में लड़कियों के जींस पहनने पर बैन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com