बच्चों पर आप बात-बात में चिल्लाते हैं और गुस्सा होते हैं तो एक्सपर्ट की राय आजमाइए, फिर दोस्ताना हो जाएगा रिश्ता

आज के समय में बच्चों में धैर्य की कमी है. जिसकी वजह से कई बार पेरेंट्स की बात नहीं मानते हैं. ऐसे में पेरेंट्स बच्चों पर गुस्सा करने लगते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बच्चों को दोस्त बनाएं और उनसे हर बात शेयर करें.

Parenting Tips: भागती-दौड़ती जिंदगी में हर किसी के पास समय की कमी है. सभी लोग अपने काम में इतने बिजी हैं कि वो चाहते हैं कि वो जब समय मिल जाए तो उसे बचा लें. इसकी वजह से वो चाहते हैं कि उनका हर काम तुरंत हो जाए उन्हें किसी भी चीज का इंतजार ना करना पड़े. जब आपको एक बार इंतजार न करने की आदत पड़ जाती है तो इससे धैर्य की कमी होने लगती है. आजकल के बच्चों में खासकर धैर्य (Patience) की कमी देखी जा रही है. जो बच्चों और पेरेंट्स के बीच सबसे ज्यादा लड़ाई का कारण बनता जा रहा है. जब बच्चे पेरेंट्स की बात नहीं सुनते हैं तो वो उनपर गुस्सा करते हैं या चिल्लाने लगते हैं. जो पेरेंट्स और बच्चे के बीच रिश्ता (Relationship) खराब करने का कारण बनता है. आज हम आपको कुछ टिप्स बताते हैं. अगर आप ये फॉलो करने लगेंगे तो आपको बच्चों पर कभी चिल्लाना नहीं पड़ेगा.

ब्लड प्रेशर अक्सर हो जाता है कम तो इन 3 चीजों को हमेशा रखें अपने साथ, Low BP में खाना है फायदेमंद

आजादी देनी होगी
आज का समय ऐसा है कि आप बच्चों के साथ स्ट्रिक्ट नहीं रह सकते हैं. आपको उनका दोस्त बनना होगा नही तो वो आपसे दूर हो जाएंगे. इसके लिए बच्चों के साथ स्ट्रिक्ट न हो साथ ही ये उम्मीद न करें कि बच्चा आपकी सारी बात माने. जैसा आप कह रहे हैं वैसा ही करें. बच्चों को आजादी देना जरूरी है. उसे अपने मन की करने का भी थोड़ा मौका दें. आप उसे जैसे सपोर्ट करेंगे वो भी आप पर उतना भरोसा करेगा.



सम्मान दें
अगर आप चाहते हैं कि बच्चा आपकी बात मानेंगे आपकी रिस्पेक्ट करे तो आपको भी उसकी रिस्पेक्ट करने की जरूरत है. आप उनकी जरूरतों की रिस्पेक्ट करें. अगर वो कुछ करना चाहते हैं और वो किया जा सकता है तो उसे करने की इजाजत दें. जिससे वो खुश भी हो जाएगा और बाद में आपकी बात भी मानेगा.

खुद भी धैर्य रखें
अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे में धैर्य होना जरूरी है तो इसके लिए आपको खुद में भी धैर्य लाने की जरूरत है. इसके लिए आपको सबसे पहले खुद को पॉजिटिव रखने की जरूरत है. जब आप खुद पॉजिटिव रहेंगे तो अपने आप ही धैर्य आएगा. अगर आप नेगेटिव रहेंगे तो इससे आपको किसी भी चीज पर रिएक्ट करने में देर नहीं लगेगी और आप चिल्ला भी सकते हैं. जिसका असर साफ तौर पर बच्चे में देखने को मिलता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Bihar Minister Attacked: नालंदा में मंत्री-विधायक पर हमला, भागकर मुश्किल से बचाई जान | Shravan Kumar
Topics mentioned in this article